चेन्नई, 6 मई . मशहूर एक्टर सिलंबरासन ने निर्देशक एस प्रेम आनंद की बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी ‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ का ऑडियो लॉन्च किया. इस फिल्म में एक्टर संथानम लीड रोल में हैं. इस इवेंट में उन्होंने निर्देशक रामकुमार बालकृष्णन की अनटाइटल तमिल फिल्म ‘एसटीआर 49’ का भी जिक्र किया और ये भी बताया कि वह इस फिल्म में संथानम के साथ ही क्यों काम करना चाहते हैं?
बता दें कि फिल्म ‘एसटीआर 49’ में सिलंबरासन और संथानम दोनों ही अहम किरदार में नजर आएंगे.
सिलंबरासन ने कहा, “आजकल ज्यादातर फिल्में बहुत सीरियस और एक्शन-भरी बन रही हैं. फिल्मों में कॉमेडी बहुत कम और एक्शन का ओवरडोज, गुस्सा और आक्रामकता ज्यादा दिखती है. तमिल सिनेमा को हल्के और सकारात्मक अनुभव देने वाली फिल्मों की जरूरत है जो लोगों को अच्छा महसूस कराएं. इसलिए संथानम को फिल्म के लिए कास्ट किया गया, क्योंकि वह कॉमेडी और एंटरटेनमेंट के लिए जाने जाते हैं.”
ऑडियो लॉन्च इवेंट में उन्होंने आगे कहा, “‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ के संपादक ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ में भी काम किया है. वह एक शानदार फिल्म थी और मैं उस पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं. हमें ऐसी फिल्में और ज्यादा चाहिए जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाएं. संथानम जैसे कलाकार को हम काफी समय से याद कर रहे हैं. उन्हें सिर्फ हीरो के तौर पर नहीं बल्कि दूसरे डायरेक्टर्स के साथ भी मिलकर फिल्में बनानी चाहिए.”
सिलंबरासन ने संथानम से आग्रह किया कि वह सिर्फ हीरो की भूमिका तक सीमित न रहें. अगर कोई फिल्म उन्हें पसंद आती है, तो वे उसमें कॉमेडियन के तौर पर भी काम करें, क्योंकि उनकी कॉमिक टाइमिंग और रोल्स को लोग काफी पसंद करते हैं.
एक्टर ने कहा, “कई लोगों को शक था कि संथानम इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार होंगे या नहीं. लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे सिर्फ एक फोन कॉल करना होगा और वह मेरी खातिर कहानी या फिल्म की परवाह किए बिना हां कह देंगे. इसी तरह जब संथानम ने मुझे अपनी फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर बुलाया, तो मुझे पता था कि मुझे आना ही है. हमारी दोस्ती ही कुछ ऐसी है.”
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ अहम समझौता, मोदी ने बताया- ऐतिहासिक
सिरसा में मॉक ड्रिल को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन, आवश्यक कदम उठाने के ये दिए निर्देश
इस गांव में पहली बार कोई 10वीं पास हुआ, शादी की बारात में लाइट लेकर चलने वाले लड़के ने नाम रोशन किया
वक्त आ चुका है, जवाब ऐसा हो कि पाकिस्तान 100 बार सोचे! पहलगाम हमले पर ओवैसी की हुंकार..
India Became World's Fourth Largest Economy : भारत बना दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पीछे छोड़ा