श्रीनगर, 31 अगस्त . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Sunday को एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
उनके आगमन पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राज्य के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने राजभवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
अमित शाह के दौरे को लेकर एयरपोर्ट से राजभवन तक सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता इंतजाम किए थे. पूरे मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस बल की तैनाती रही. साथ ही यातायात व्यवस्था को भी विशेष रूप से नियंत्रित किया गया ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो.
राजभवन में राजकीय सम्मान के साथ गृहमंत्री का स्वागत किया गया. अमित शाह ने उपराज्यपाल और Chief Minister के साथ प्रदेश की वर्तमान स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, और विकास योजनाओं पर चर्चा की.
अपने जम्मू दौरे से पहले अमित शाह ने गुजरात के Ahmedabad में जैन आचार्य युगप्रधान महाश्रमणजी के दर्शन किए थे. इस भावुक मुलाकात को लेकर उन्होंने एक social media पोस्ट भी किया.
उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “आज Ahmedabad में जैन आचार्य युगप्रधान महाश्रमणजी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वे सादगी और तपस्याव्रत के प्रतीक हैं, जो समाज को नैतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दिशा दे रहे हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “अहिंसा, संयम, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण उनके संदेशों का आधार हैं.”
एक अन्य एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, “गुजरात के बनासकांठा में 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ अम्बाजी मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है. यहां हर वर्ष पूनम मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु माता अम्बाजी के दर्शन के लिए पैदल चलकर आते हैं. इस यात्रा मार्ग पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाए गए सेवा शिविर में कार्यकर्ताओं और आस्था से ओत-प्रोत श्रद्धालुओं से मिला. मां अम्बाजी सब पर अपनी कृपा बनाए रखें.”
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
एक दिन सही कीमत सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया
जयपुर में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मामला गंभीर
हटो हटो एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और