जहानाबाद, 7 नवंबर . बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने हमेशा यह कहा है कि पूरा बिहार उनका परिवार है और इसी भावना के साथ राज्य में न्याय के साथ विकास की दिशा में काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अब हर घर में बिजली पहुंच रही है चाहे उसने हमें वोट दिया हो या नहीं. विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, यही न्याय के साथ विकास का असली मतलब है.
मंत्री ने बताया कि आज राज्य के गांव-गांव में Government की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. हर घर नल का जल योजना के तहत लोगों को अब घर बैठे स्वच्छ पानी मिल रहा है. पहले जिस पानी के लिए महिलाओं को मीलों दूर चलना पड़ता था, अब वही पानी उनके नलों से बह रहा है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की Government ने स्वच्छता को लेकर भी बड़ा अभियान चलाया है. “हर घर में शौचालय बनवाए जा रहे हैं ताकि किसी को खुले में शौच के लिए न जाना पड़े. साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है ताकि गलियों में पानी जमा न हो और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.”
मंत्री चौधरी ने कहा कि Government का उद्देश्य केवल बुनियादी सुविधाएं देना नहीं है, बल्कि समाज के हर तबके को आत्मनिर्भर बनाना है.
मंत्री अशोक चौधरी ने से कहा, “जात-पात से ऊपर उठकर बिहार की जनता एकजुट होकर विकास के लिए वोट कर रही है. कब तक कोई जाति के आधार पर वोट देगा? सूरज, नदियां और जमीन जात-पात में भेदभाव नहीं करतीं, सबका पोषण समान रूप से करती हैं. अगर प्रकृति जात-पात नहीं करती तो हम क्यों करें? जनता यह बात अच्छी तरह समझ चुकी है.”
उन्होंने बताया कि पहले बिहार में विकास की बातें केवल कागजों पर होती थीं, लेकिन अब लोग खुद महसूस कर रहे हैं कि बदलाव हुआ है. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में सुधार हुआ है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूराकर जौनपुर ने मारी बाजी

महिला विश्व कप की सफलता से आईसीसी गदगद, टीमों की संख्या बढ़ाने का लिया फैसला

यूडीआईएन रियल टाइम वेरिफिकेशन में सेना की मदद करेगा सीए इंस्टीट्यूट

Desi Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी ने किया ऐसा सेक्सी डांस, वीडियो देख लोग हुए पागल

एक किसानˈ खेत में हर रोज सांप के लिए कटोरी में दूध रखता था, सुबह उसे उस कटोरे के नीचे एक सोने का सिक्का मिलता, एक दिन..﹒




