नई दिल्ली, 28 अप्रैल . भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के रुख पर दी गई प्रतिक्रिया पर भाजपा हमलावर है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी.
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों के पनाहगार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मानते हुए भारत सरकार ने कई बड़े और कड़े फैसले लिए. इसमें तत्काल प्रभाव से 1960 सिंधु जल समझौता को निरस्त करना भी शामिल है. इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “सभी पाकिस्तानी आतंकी नहीं होते, पानी रोकने से किसी समस्या का हल नहीं होगा. ऐसे आतंकी हमले के लिए सरकार की भी गलती है. सरकार ने सेना में कटौती की है. सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन इस तरह पानी रोककर पूरे पाकिस्तान को सज़ा देना सही नहीं है.”
नरेश टिकैत के बयान की भाजपा नेता आलोचना कर रहे हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कुछ लोग सरकार का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं. जिन्होंने निर्दोषों का खून बहाया है और उसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें पानी नहीं देंगे.”
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी नरेश टिकैत के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा, “नरेश टिकैत का पाकिस्तान के समर्थन में बयान देना देश के करोड़ों किसानों का अपमान है. यह शर्मनाक और राष्ट्रविरोधी है. भारत के किसानों ने हमेशा तिरंगे की शान के लिए खेतों में पसीना बहाया है और देश की रक्षा के लिए अपने बेटे बलिदान किए हैं. जो लोग आज पाकिस्तान के किसानों की चिंता कर रहे हैं, वे न भारत के सच्चे नागरिक हैं और न ही किसानों के सच्चे हितैषी.”
पाकिस्तान जाने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, “देशभक्ति और किसानों के नेता का दिखावा कर सत्ता और लाभ की राजनीति करने वालों का असली चेहरा अब पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुका है. किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले टिकैत भाइयों जैसे नेता अगर पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी रखते हैं, तो बेहतर होगा कि वे भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाएं.”
भारत के किसानों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “भारत का किसान राष्ट्रवादी है, स्वाभिमानी है और ऐसे गद्दार बयानों को कभी स्वीकार नहीं करेगा. देश के खिलाफ बोलने वालों के लिए भारत की मिट्टी में कोई जगह नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अपने संसाधनों और अपने अधिकारों की रक्षा करेगा, चाहे वह पानी हो या सीमाएं. भारत के हक का पानी भारत के किसानों के लिए है, न कि आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान के लिए.”
टिकैत के बयान को देशविरोधी बताते हुए उन्होंने कहा, “टिकैत भाइयों जैसे लोगों को भारतीय किसानों के बीच कोई जगह नहीं मिलेगी. जो थोड़े बहुत किसान अब भी उनके साथ खड़े हैं, उन्हें भी इस देशविरोधी मानसिकता का साथ छोड़ देना चाहिए. देश विरोधी सोच वालों को जनता बहुत जल्द करारा जवाब देगी.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
जाति जनगणना: मोदी कैबिनेट का अहम फैसला, देशभर में कराई जाएगी जाति जनगणना
Pakistan Violates Ceasefire Again Along LoC in J&K; Firing Reported in Kupwara, Baramulla, Poonch, Nowshera, Akhnoor
स्टोरेज टिप्स: 1 किलो अचार में आधा चम्मच यह सफेद पाउडर मिला दें, अचार में कभी फफूंद नहीं लगेगी
पहलगाम आतंकी हमला मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या हैं याचिकाकर्ताओं की मांगें
आज मंत्री विश्वास सांरग खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे