Mumbai , 8 अक्टूबर . Enforcement Directorate (ईडी) Mumbai क्षेत्रीय कार्यालय ने Wednesday को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी में जुटे लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी ने Mumbai में आठ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य फैसल जावेद शेख और उनकी पत्नी अल्फिया फैसल शेख द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री से अर्जित अवैध संपत्ति का पता लगाना है.
ईडी के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ कि फैसल शेख कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर सलीम डोला से एमडी (मेफेड्रोन) जैसे नशीले पदार्थ खरीद रहा था. सलीम डोला लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध नेटवर्क को वित्तीय सहायता प्रदान करने में शामिल रहा है. वह कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों की वांछित सूची में है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी देने वालों के लिए इनाम की भी घोषणा की है.
ईडी की इस कार्रवाई का मकसद मादक पदार्थों की तस्करी से कमाए गए काले धन को ट्रेस करना और इस नेटवर्क को ध्वस्त करना है. सूत्रों के अनुसार, फैसल शेख और उनके सहयोगी मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त आय को विभिन्न तरीकों से वैध दिखाने की कोशिश कर रहे थे. ईडी की टीमें इस मामले में वित्तीय लेनदेन, संपत्तियों और अन्य सबूतों की जांच कर रही हैं. इस जांच से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे भी होंगे.
ईडी और एनसीबी जैसे संगठन मिलकर इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस तलाशी अभियान से मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. जांच अभी जारी है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है. ईडी का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में जुटे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
–
एसएचके/एएस
You may also like
NTA के एग्जाम, सरकारी भर्ती परीक्षाओं में भी AI यूज करने की तैयारी? जान लें इसके फायदे, नुकसान
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के झगड़ों पर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार की बातें
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी` को थप्पड़ नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 ने केवल सात दिनों में ही पार किया तीन सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा
IMC 2025: 6G से लेकर AI और 1.2 ट्रिलियन की इकोनॉमी की बात, अब आज क्या होगा खास