Next Story
Newszop

गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

Send Push

गाजियाबाद, 6 अगस्त . गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में Wednesday दोपहर एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दोपहर 12:07 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद ट्रॉनिका सिटी फायर स्टेशन लोनी से तुरंत दो बड़े फायर टेंडर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए.

घटनास्थल पर फायर स्टेशन की टीम ने पहुंचकर देखा कि सेक्टर बी-3 के प्लॉट नंबर डी-12 पर स्थित “प्रिंट पैक इंडिया” नामक बुक प्रिंटिंग व बाइंडिंग कार्य से संबंधित फैक्ट्री के तीन मंजिला भवन के आगे के हिस्से में बनी अस्थायी टीन शेड युक्त यूटिलिटी एवं गार्ड रूम के ऊपर आग धधक रही थी. यह आग मुख्यतः पेपर कटिंग से निकले वेस्ट पेपर में लगी थी, जो गार्ड रूम के पास रखे अन्य सामान में भी फैल चुकी थी.

दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए हौज पाइप फैलाकर दोनों फायर टेंडरों से पानी की पंपिंग कर भूतल एवं प्रथम तल पर फैल चुकी आग पर नियंत्रण पाया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे फैक्ट्री की मुख्य इमारत, मशीनें, तैयार माल एवं कच्चा माल सुरक्षित बचाया जा सका.

आग लगने का संभावित कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि, आग से आंशिक नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. अग्निशमन और बचाव कार्य के दौरान स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही और फायर सर्विस को हर संभव सहयोग प्रदान किया. दमकल विभाग की टीम ने अपने कुशल संचालन से लगभग एक घंटे में आग को पूरी तरह बुझा दिया.

पीकेटी/डीएससी

The post गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now