काठमांडू, 9 सितंबर . नेपाल की राजधानी काठमांडू में social media पर बैन के खिलाफ ‘जेन-जी’ के विरोध-प्रदर्शन के बाद Tuesday को पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.
हर संवेदनशील स्थान पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है, जो हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा नहीं हो.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Monday को जिस जगह से पथराव किया गया था, उस जगह को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और वहां पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है.
इसके अलावा, उस जगह पर आम लोगों के आवागमन पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. हथियारों से लैस पुलिस यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि किसी भी सूरत में स्थिति तनावग्रस्त नहीं हो.
इसके साथ ही, दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. सभी हिंसाग्रस्त इलाकों में दुकानें बंद हैं. पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की अवहेलना न करे.
पुलिस ने सड़क पर पड़े सभी पत्थर हटा दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार से स्थिति तनावग्रस्त नहीं हो.
बता दें कि नेपाल में सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स समेत 26 प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया था. इसका कारण बताया गया कि ये कंपनियां नेपाल में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाईं और फर्जी खातों से देश विरोधी गतिविधियां हो रही हैं.
युवाओं ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला माना. काठमांडू के मैतीघर मंडला, बनेश्वर और सिंहदरबार इलाकों में हजारों युवा सड़कों पर उतरे.
जानकारी के मुताबिक, हिंसा काठमांडू से बाहर पोखरा, दमक, चितवन और रूपंदेही तक फैल गई. कई जगहों पर सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ और वाहनों में आग लगाई गई.
काठमांडू जिला प्रशासन ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और Prime Minister आवास के आसपास कर्फ्यू लगा दिया. कई शहरों में सेना तैनात की गई. घायलों का इलाज काठमांडू मेडिकल कॉलेज और एवरेस्ट हॉस्पिटल में चल रहा है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
रेखा और जितेंद्र: एक अनकही प्रेम कहानी की सच्चाई
साक्षात्कारः योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ”अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को दिल के बेहद करीब मानते हैं शांतनु गुप्ता
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत` नहीं ये देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी` आ गए नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश