झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में स्थित पाड़री गांव मंगलवार रात अखाड़ा बन गया. गांव के मौजूदा और पूर्व प्रधान के परिजन आमने-सामने भिड़ गए. मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. लात-घूंसे चले. गालियों की बौछार हुई. धमकियां भी दी गईं. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने गांव की राजनीति में उबाल ला दिया है.
मामले की सूचना मिलते ही मोंठ पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई. झगड़े में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि चोटें सामान्य बताई जा रही हैं. ग्राम प्रधान अजय राजपूत ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने बेटे के साथ चिरगांव से लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी मिली, जो कथित रूप से पूर्व प्रधान हरपाल श्रीवास के परिजनों ने लगवाई थी.
ट्रैक्टर हटवाने की बात कहने पर गरमाया मामलाट्रैक्टर हटवाने की बात कहने पर मामला गरमा गया. अजय राजपूत का आरोप है कि गाली-गलौज के साथ-साथ उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई. हालात इतने बिगड़ गए कि जान बचाकर भागना पड़ा. दूसरी ओर, पूर्व प्रधान हरपाल श्रीवास ने भी प्रार्थना पत्र सौंपा. उनका कहना है कि उनके घर खाद लादकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आई थी. परिजन खाद की बोरियां उतार रहे थे, तभी प्रधान पक्ष के लोग पहुंचे और ट्रैक्टर हटाने को लेकर विवाद करने लगे.
मोंठ कोतवाली प्रभारी ने क्या बताया?आरोप है कि विरोध करने पर प्रधान पक्ष के लोगों ने उनके परिजनों के साथ हाथापाई की. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. वहीं मोंठ कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें प्राप्त हो गई हैं. निष्पक्ष जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया जा रहा है.
झांसी से विवेक राजौरिया की रिपोर्ट
You may also like
ताइवान के पास दिखे 11 चीनी विमान और 6 युद्धपोत: रक्षा मंत्रालय
सीएमजी का नैनी रोबोट सम्मेलन शुभारंभ
Nithari Case Supreme Court's Decision : निठारी कांड में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सीबीआई, यूपी सरकार और पीड़ित परिवारों की अपील खारिज, आरोपियों को मिली राहत
भारत और अमेरिका का संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह निसार का सफल प्रक्षेपण
संरा की रिपोर्ट में पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान कठघरे में, टीआरएफ गुनहगार