टोयोटा भारत में अपने अब तक के सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी दौर की तैयारी कर रही है. अब कंपनी सालों से धीरे-धीरे कदम बढ़ाने की बजाय तेज रफ्तार में काम करने जा रही है. जापानी कार कंपनी का लक्ष्य है कि इस दशक के आखिर तक भारत में 15 नई और अपडेटेड कारें लॉन्च की जाएं. इसके लिए कंपनी नए निवेश, नए शोरूम और ग्रामीण इलाकों पर ध्यान देने की तैयारी कर रही है.
टोयोटा की यह योजना दिखाती है कि अब भारत वैश्विक कार कंपनियों के लिए कितना अहम बन गया है. खासकर तब जब चीन जैसे बाजारों में कॉम्पटीशन बहुत बढ़ गया है. टोयोटा के लिए यह सिर्फ कारोबार बढ़ाने की बात नहीं है, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश भी है, ताकि वह सुज़ुकी के साथ साझा किए गए मॉडलों पर निर्भर न रहे और भारत जैसे तेजी से बढ़ते ऑटो बाजार में खुद को अलग साबित कर सके.
रिकॉर्ड मुनाफे का सहाराटोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 640 मिलियन डॉलर का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया. इसकी वजह रही इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी हाइब्रिड कारों की जबरदस्त मांग, जिन्होंने टोयोटा को वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों के क्षेत्र में मजबूत जगह दी.
टोयोटा को भरोसा
अब टोयोटा इसी सफलता को और आगे बढ़ाना चाहती है. कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत में उसकी पैसेंजर कारों की मार्केट शेयर 8% से बढ़ाकर 10% कर दी जाए. यह एक बड़ा लक्ष्य है, क्योंकि अभी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी और हुंडई का दबदबा है, लेकिन टोयोटा को भरोसा है कि वह यह मुकाम हासिल कर लेगी.
नए प्लांट और नई कारेंइस लक्ष्य को पाने के लिए टोयोटा ने लगभग 3 बिलियन डॉलर का निवेश तय किया है. इसका एक हिस्सा कर्नाटक के बिददी प्लांट के विस्तार में लगाया जाएगा, जबकि महाराष्ट्र में एक नया कारखाना बनाया जा रहा है जहां नई पीढ़ी की कारें तैयार होंगी. दोनों जगहों को मिलाकर टोयोटा की कुल उत्पादन क्षमता जल्द ही सालाना 10 लाख कारों से अधिक हो सकती है. इस नई लाइनअप में टोयोटा की ओर से विकसित SUV, सुजुकी से लिए गए मॉडल और मौजूदा कारों के नए फेसलिफ्ट शामिल होंगे.
You may also like

अमेरिका के केंटुकी में कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

बिहार में नवंबर 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों की जानकारी

पैसा रखें तैयार, 70 करोड़ का Mahamaya Lifesciences IPO 11 नवंबर से खुलेगा, प्राइस बैंड 108-114 रुपये

दुष्ट पतिˈ में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहीं आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब﹒

Bigg Boss 19 New Captain: अमल मलिक बने घर के नए कैप्टन, गौरव खन्ना की उम्मीदों पर फिरा पानी, फरहान-मृदुल में बहस




