Next Story
Newszop

Elon Musk हैं इस Indian इंजीनियर के फैन, जिसने किया था ये काम

Send Push

Elon Musk: एलन मस्क को आज कौन नहीं जानता, मशहूर Tesla कंपनी के CEO एलन मस्क की आज सारी दुनिया दीवानी है और हर इंजीनियर की इच्छा होती है उनसे मिलने की। लेकिन क्या आप जानते है एलन मस्क इस भारतीय इंजीनियर के फैन है ।

पुणे के 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर पेशेवर प्रणय पाथोले की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा था, तब उनके आइडल और टेस्ला कंपनी (Tesla company ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने 4 साल पहले ऑटोमेटिक विंडस्क्रीन वाइपर (automatic windscreen wiper) को लेकर उनके ट्वीट का जवाब दिया था। इसके बाद से पाथोले ट्विटर पर ‘डायरेक्ट मैसेज’ (DM यानी प्रत्यक्ष संदेश) के जरिए मस्क के लगातार संपर्क में हैं।

TCS में करते है काम

मस्क ने जब पहली बार पाथोले के ट्वीट का जवाब दिया था, उस समय वह इंजीनियरिंग के छात्र थे और वह इस समय ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ (TCS) में कार्यरत हैं। पाथोले अब मस्क से मिलना और उनके साथ काम करना चाहते हैं।

ऑटोमेटिक वाइपर सेंसर (Automatic Viper Sensor)

पाथोले ने कहा कि मैं मस्क से बहुत प्रभावित हूं। मैं उन्हें टेक्नोलॉजी से संबंधित चीजों को लेकर ट्वीट किया करता था। मैंने पानी की बूंदों का पता चलते ही काम करने वाले ऑटोमेटिक वाइपर सेंसर को लेकर, उन्हें 2018 में एक ट्वीट किया था। मस्क ने कुछ ही दिन में इसका जवाब दिया कि इसे (इस सुविधा को उनकी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे वाहन के) अगले नए सेगमेंट में लागू किया जा रहा है।

स्टारशिप के बारे में सवाल(Questions about Starship)

मस्क ने उनके मालिकाना हक वाले ‘स्पेसएक्स’ के बड़े रॉकेट ‘स्टारशिप’ के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रैप्टर इंजन के संबंध में पाथोले के एक प्रश्न का ट्विटर पर दिसंबर 2020 में DM करके उत्तर दिया था। पाथोले ने कहा कि इसके बाद से DM संवाद शुरू हो गया। मैं उन्हें टेक्नोलॉजी(Technology) से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें ट्वीट करता और वह उनका उत्तर देते। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे ट्वीट दिलचस्प लगते थे। वे (ट्वीट) उनका ध्यान खींचते थे और उन्होंने उत्तर देना शुरू कर दिया।

फॉलोवर्स की संख्या (Increase Followers)

जब मस्क ने पाथोले के ट्वीट का जवाब देना शुरू कर दिया, तो माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके फोलोवर्स की संख्या बढ़ने लगी और अब उनके एक लाख से अधिक फोलोवर्स हैं। मशीनों में दिलचस्पी रखने वाले पाथोले ने दावा किया कि मस्क उन्हें अक्सर जवाब देते हैं और वह उनसे स्पेसएक्स और स्टारशिप रॉकेट(Rocket) एवं उसके शक्तिशाली इंजन की तकनीकी विशिष्टताओं के बारे में सवाल पूछते हैं।

प्रणय के आइडल हैं मस्क (Elon Musk is pranay’s idol)

इंजीनियर ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर अपने फोलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं करता। मैं उनसे (मस्क) से इसलिए बात करता हूं, क्योंकि मैं उनकी सराहना करता हूं। मुझे वास्तव में लगता है कि वह अच्छे दिल वाले इंसान हैं और उचित कारणों से बड़ी एवं महत्वाकांक्षी चीजों को हासिल करने की कोशिश कर रहे है। मैं उन्हें आदर्श मानता हूं। पाथोले ने कहा कि उनके साथ काम करना और उनसे जितना संभव हो, उतना सीखना, मेरी सबसे बड़ी आकांक्षा है। वह बहुत मेहनती हैं और उनकी एक साथ कई कार्य करने की क्षमता अविश्वसनीय है। 

Loving Newspoint? Download the app now