Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें से एक पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस जाने का आदेश देना था। सरकार ने पहले पाकिस्तानियों को 48 घंटे का समय दिया था, जो कि आज यानी 30 अप्रैल को समाप्त हो चुका । हालांकि इसके बाद भी केंद्र सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तानियों को वापस जाने की अनुमति जारी रखने का निर्देश दिया है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगा।
भारत छोड़ रहे पाकिस्तानी नागरिकवहीं पहलगाम हमले के बाद से पिछले छह दिनों में 786 पाकिस्तानी नागरिक, जिनमें 55 राजनयिकों, उनके परिवार वाले और सहयोगी कर्मचारी शामिल हैं, वो भी अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत छोड़ चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन लोगों के अलावा पाकिस्तान के लिए वीजा रखने वाले आठ भारतीय नागरिक भी पड़ोसी देश वापस लौट आये हैं।
भारतीय का भी लौटना जारीवहीं आने-जाने का सिलसिला अभी भी जारी है। 24 अप्रैल से अब तक पंजाब से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते लगभग 1,465 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से लौट चुके हैं, जिनमें 25 राजनयिक और अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा लंबी अवधि का भारतीय वीजा रखने वाले 151 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत पहुंचे हैं।
You may also like
जातिगत जनगणना देशहित में, इसका स्वागत होना चाहिए : किरण चौधरी
सीएम सिद्दारमैया ने जाति जनगणना की केंद्र सरकार की घोषणा का किया स्वागत
जयपुर जवाहर कला केंद्र में रंगरीत कला महोत्सव शुक्रवार से
राजगढ़ः प्रशासन द्वारा अप्रैल माह में 122 बाल विवाह रोके गए, आगामी लग्नों में कड़ी नजर
ग्लोरियस नारी अवॉर्ड एंड सुपर क्लासी मम्मा शो में बिखरी बॉलीवुड की रंगत