Next Story
Newszop

पहाड़ पर सड़क से मलबा हटा रही थी JCB, चट्टान से टकराई… 300 मीटर नीचे जा गिरी

Send Push

हिमाचल प्रदेश की शिमला राजधानी के कुमारसैन थाना अंतर्गत भराड़ा में शनांद में नोग कैंची के पास दर्दनाक हादसा हो गया है. हादसा दोपहर करीब तीन बजे उस वक्त हुआ जब एक जेसीबी मशीन सड़क से मलबा हटाने का काम कर रही थी. इसी दौरान एक बड़ी चट्टान ऊपर से गिर कर जेसीबी मशीन से टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ. यहां पर करीब एक बजे से राजमार्ग पांच पहाड़ी से चट्टानें आने से बाधित हुआ था. जिसका मशीन द्वारा मलबा हटाया जा रहा था.

सड़क पर आया मलबा जेसीबी मशीन हटाकर यातायात सामान्य करने का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान अचानक दोबारा पहाड़ी से बड़ी चट्टान आई और मलबा हटा रही जेसीबी से टकरा गई और खाई में कई सौ फीट नीचे चली गई. वहीं सड़क पहाड़ी से मलबा आने से राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई थी.

मलबा हटाते वक्त खाईं में गिरी जेसीबी

जानकारी के मुताबिक, हादसा कुमारसैन थाना अंतर्गत भराड़ा में शनांद में नोग कैंची के पास हुआ. इस हादसे को सैकड़ों लोगों ने अपने सामने होते हुए देखा. राजमार्ग पर पहाड़ी से मलबा आने के बाद दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. मलबा हटाने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग की जेसीबी कार्य कर रही थी. लेकिन एक बड़ी चट्टान गिरने और जेसीबी से टकराने के बाद हादसा हो गया.

ड्राइवर की हालत गंभीर

जेसीबी मशीन से सड़क पर आए मलबे को हटाकर खोलने का कार्य किया जा रहा था. वहीं एक बड़ी चट्टान पहाड़ी से गिर कर जेसीबी मशीन से टकरा गई. जिसके बाद जेसीबी मशीन चालक समेत गहरी खाई में जा गिरी. काफी मशक्कत के बाद चालक को खाई से बाहर निकाला गया और कुमारसैन अस्पताल भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है. जेसीबी राष्ट्रीय उच्च मार्ग की बताई जा रही है. इस दर्दनाक मंजर को सैंकड़ों लोगों ने अपने सामने होते हुए देखा. जिसको देख लोग हैरान रह गए.

Loving Newspoint? Download the app now