हिमाचल प्रदेश की शिमला राजधानी के कुमारसैन थाना अंतर्गत भराड़ा में शनांद में नोग कैंची के पास दर्दनाक हादसा हो गया है. हादसा दोपहर करीब तीन बजे उस वक्त हुआ जब एक जेसीबी मशीन सड़क से मलबा हटाने का काम कर रही थी. इसी दौरान एक बड़ी चट्टान ऊपर से गिर कर जेसीबी मशीन से टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ. यहां पर करीब एक बजे से राजमार्ग पांच पहाड़ी से चट्टानें आने से बाधित हुआ था. जिसका मशीन द्वारा मलबा हटाया जा रहा था.
सड़क पर आया मलबा जेसीबी मशीन हटाकर यातायात सामान्य करने का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान अचानक दोबारा पहाड़ी से बड़ी चट्टान आई और मलबा हटा रही जेसीबी से टकरा गई और खाई में कई सौ फीट नीचे चली गई. वहीं सड़क पहाड़ी से मलबा आने से राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई थी.
मलबा हटाते वक्त खाईं में गिरी जेसीबीजानकारी के मुताबिक, हादसा कुमारसैन थाना अंतर्गत भराड़ा में शनांद में नोग कैंची के पास हुआ. इस हादसे को सैकड़ों लोगों ने अपने सामने होते हुए देखा. राजमार्ग पर पहाड़ी से मलबा आने के बाद दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. मलबा हटाने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग की जेसीबी कार्य कर रही थी. लेकिन एक बड़ी चट्टान गिरने और जेसीबी से टकराने के बाद हादसा हो गया.
ड्राइवर की हालत गंभीरजेसीबी मशीन से सड़क पर आए मलबे को हटाकर खोलने का कार्य किया जा रहा था. वहीं एक बड़ी चट्टान पहाड़ी से गिर कर जेसीबी मशीन से टकरा गई. जिसके बाद जेसीबी मशीन चालक समेत गहरी खाई में जा गिरी. काफी मशक्कत के बाद चालक को खाई से बाहर निकाला गया और कुमारसैन अस्पताल भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है. जेसीबी राष्ट्रीय उच्च मार्ग की बताई जा रही है. इस दर्दनाक मंजर को सैंकड़ों लोगों ने अपने सामने होते हुए देखा. जिसको देख लोग हैरान रह गए.
You may also like
तेजस्वी यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप
मालेगांव केस को लेकर CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- आस्था को कलंकित करने वालों के चेहरे हुए बेनकाब
Dhruv Jurel ने डाइव लगाकर पकड़ा Joe Root का करिश्माई कैच, 105 रन की पारी का ऐसे हुआ अंत; देखिए VIDEO
NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त
पंजाब किंग्स का धुरंधर हो गया सिर्फ इतने रनों पर ढेर, डीपीएल के पहले मैच में नहीं दिखा आईपीएल वाला भौकाल!