सीतापुर: यूपी के सीतापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मौलाना ने मदरसे के अंदर नाबालिग छात्रा के साथ रेप किया है। घटना के बाद मौलाना तो फरार हो गया लेकिन पुलिस ने मौलाना की पत्नी को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मौलाना ने रेप की घटना को 4 दिन पहले अंजाम दिया था, तभी से वह फरार है।
मौलाना अपने घर में ही अवैध तरीके से मदरसा संचालित कर रहा था, जिसमें करीब 40 छात्राएं तालीम ले रही हैं। पीड़ित छात्रा लखीमपुर-खीरी की है। पीड़ित के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मौलाना को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
क्या है पूरा मामला?
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना सीतापुर का है। यहां एक मौलाना इरफान उल कादरी अपने मकान की दूसरी मंजिल पर मदरसा संचालित करता है। इसी मदरसे में तालीम लेने के लिए करीब 40 छात्राएं आती हैं। यहां लखीमपुर खीरी की एक छात्रा भी तालीम लेने आती थी और छात्रावास में रहती थी।
पीड़ित नाबालिग की मां का आरोप है कि 4 नवंबर को छात्रावास में रहने वाली सभी छात्राएं दूसरी मंजिल पर पढ़ाई कर रही थीं। तभी मदरसे के मौलाना ने उसकी बच्ची को नीचे अकेला पाकर उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया। मौलाना ने छात्रा को धमकी दी कि अगर इस बारे में घरवालों को बताया तो जान से मार देंगे।
लेकिन शनिवार को बच्ची ने किसी तरह मदरसे के मोबाइल नंबर से फोन करके घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार के सभी सदस्य मदरसे पहुंचे। पीड़ित नाबालिक छात्रा की मां का आरोप है कि उसकी बच्ची उसे देखकर रोने लगी। बच्ची ने जब अपने साथ घटित घटना के बारे में पूरी जानकारी दी तब उनके द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाल अनूप शुक्ल सहित सीओ सदर नेहा त्रिपाठी, स्वाति चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मदरसे पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली। पुलिस ने जब मदरसे की तलाशी ली तो घर में मौलाना नहीं मिला, जबकि उसकी पत्नी सहित मदरसे के छात्रावास में रहने वाली अन्य छात्राएं मिलीं।
पुलिस ने फरार मौलाना की पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस मौलाना की पत्नी से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं कोतवाली पुलिस ने पीड़ित नाबालिक छात्रा की मां की तहरीर पर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित नाबालिक छात्रा को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने क्या बताया?
सीओ सदर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि घर के ऊपरी हिस्से में अवैध मदरसा चल रहा था। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
You may also like

राजा-मंत्री-विद्वान सबˈ हो गए फेल एक अंधे ने कर ली असली हीरे की पहचान जानिए कैसे﹒

सीमेंट कारोबारी के कर्मचारी ने फर्जी रसीद बनाकर किया 40 लाख का गबन, केस दर्ज

दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत, 187 अगले माह तक शुरू होंगे : रेखा गुप्ता

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व निगम पार्षद सुरेश चौधरी

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल




