राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार…
धर्मशाला (ब्यूरो): राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इंदौरा निवासी भूरी सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से संबंधित उक्त मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता की भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसके आधार पर विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की मांग व स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।
You may also like
शिक्षक ने तोड़ा भरोसा, नाबालिग छात्रा को धमकाया, 'मेरे साथ सेक्स कर लो, नहीं तो तुम्हें फेल कर दूंगा'
कमलजीत सहरावत ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, 'सैफई महोत्सव वाले महाकुंभ के ज्ञान को नहीं समझ सकते'
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए 176 रन, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने जड़ी फिफ्टी
राजद-कांग्रेस परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करती है : नित्यानन्द राय
ठाकुर चेतन सिंह राणा बने करणी सेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष