प्रमोद पाल, गोरखपुर: गोरखपुर में इन दिनों लगातार हलचल जारी है। बीते दिनों पिपराइच थाना क्षेत्र में हुई 19 वर्षीय छात्र की हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी मेयर अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गए।
उनका कहना था कि प्रशासन ने हमारी बरसों पुरानी दुकान पर ही बुलडोजर चलवा दिया। जैसे ही इसकी भनक पुलिस को हुई, तो मौके पर पहुंचे एसएसपी ने उन्हें समझा बूझाकर धरने से उठाया और अपने साथ चेंबर में ले गए।
शनिवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी मेयर एसएसपी कार्यालय में धरने पर बैठ गए। उनके साथ 10 से 12 की संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे। इसकी जानकारी जैसे ही एसएसपी राजकरण नैयर को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और भाजपा नेता को समझा बूझकर मनाया और अपने साथ अपने चेंबर में लेकर चले आए।
ये है मामलाजानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी मेयर चिरंजीव चौरसिया की कोतवाली क्षेत्र में वर्ष1980 से एक दुकान है। उनका कहना है कि यह दुकान उनकी जीविका का एकमात्र साधन है। जिसकी मकान मालिक गायत्री देवी थीं। उनकी मौत के बाद पूरी प्रॉपर्टी उनके लड़के के नाम ट्रांसफर हो गई। बीजेपी नेता का आरोप है कि गायत्री देवी का लड़का शराब का आदी है, जिसे बहला फुसलाकर कर दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने अपने झांसे में ले लिया और धोखे से प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली। जबकि 3:50 लाख रुपये मैने उक्त दुकान के नाम पर पहले ही दे रखे थे और यह तय था की दुकान जब भी बिकेगी मुझे ही बेचेंगे।
इसकी सूचना अधिकारियों को दीएक कार्यक्रम के दौरान दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने मुझे बताया कि दुकान उन्होंने खरीद ली है। मैंने जब पेपर मांगा तो वह आनाकानी करने लगे। अगले दिन वह बुलडोजर लेकर दुकान गिराने पहुंचे तो मैंने इसका विरोध किया और इसकी सूचना जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर निगम को दी। उस दिन तो यह कार्रवाई रुक गई। लेकिन कुछ दिन बाद चुपके से रात में बुलडोजर लेकर पहुंचे और पूरा निर्माण ध्वस्त करा दिया। जानकारी होने पर मेरे द्वारा इसकी सूचना एसएसपी महोदय को दी गई। उन्होंने शनिवार को मुझे मिलने के लिए बुलाया था। लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई, बाद में पता चला कि वह मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में मौजूद हैं। उनके यहां आते हैं उनसे मुलाकात हुई। सारी जानकारी उनको दी गई है। अब देखना है कि प्रशासन आगे क्या करता है? यह कहते हुए भाजपा नेता भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। रूंधे गले से उन्होंने कहा “मैं बरसों से पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं और आज भी पूरी शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहा हूं। बावजूद इस उम्र में मेरे साथ ऐसा होगा तो यह बेहद दुख की बात है।
जांच जारीवहीं इस संबंध में एसएसपी का कहना है कि चिरंजीव चौरसिया जी की पूरी बात सुनी गई है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी उसी के अनुसार आगे किया जाएगा।
You may also like
पिंडली की चोट के कारण पाकिस्तान दौरे से बाहर हुए टेंबा बावुमा, साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री काॅनरेड चिंतित
अगर चाबी लगी कार चोरी हो` जाए तो मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानिए क्या हैं नियम
GST बचत उत्सव: सीएम धामी ने मचाई धूम, जनता बोली- 'मोदी-धामी की जोड़ी सुपरहिट!'
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे` नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
Bihar Politics : बहुजन समीकरण पर बसपा की नजर, राजनीति में पकड़ बनाना प्राथमिकता