Gmail Storage भर जाने की वजह से बहुत से यूजर्स परेशान रहते हैं. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और अब स्वदेशी ईमेल प्लेटफॉर्म Zoho Mail पर शिफ्ट होने का प्लान कर रहे हैं तो आपको पहले पता होना चाहिए कि आखिर दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर कितने जीबी स्टोरेज दिया जाता है? जोहो पर अकाउंट बनाने जा रहे हैं तो आइए पहले आपको बताते हैं कि जोहो पर फ्री अकाउंट बनाने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर से कितने जीबी का स्टोरेज मिलता है?
Zoho Mail Storage Limitजोहो डॉट कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी की तरफ से एक फ्री अकाउंट बनाने पर यूजर को 5GB स्टोरेज दी जाती है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए, आप कंपनी के पेड प्लान्स में से चुन सकते हैं.
अगर 5जी कम पड़ने लगे तो आप 10 जीबी, 30 जीबी, 50 जीबी और 100 जीबी वाले पेड प्लान में से अपने लिए कोई भी प्लान चुन सकते हैं, लेकिन स्टोरेज अपग्रेड करने पर आपको पैसे खर्च करने होंगे.
X पर एक यूजर ने कंपनी को सलाह दी है कि अगर कंपनी 5 जीबी स्टोरेज को बढ़ाकर 15 जीबी कर देती है, तो सारे जीमेल यूजर जोहो पर तेजी से शिफ्ट होने लगेंगे.
(फोटो- Zoho)
GMail Storage Limitवहीं, दूसरी ओर Gmail Account बनाने पर यूजर्स को 15 जीबी स्टोरेज दी जाती है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये शेयर्ड स्टोरेज है. इसका मतलब ये है कि आपको 15 जीबी केवल जीमेल के लिए नहीं बल्कि ये स्टोरेज जीमेल के अलावा गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव के साथ भी शेयर की जाती है. यही वजह है कि आपके एक अकाउंट से जब ये सब चीजें कनेक्ट होती हैं जो 15 जीबी बहुत ही जल्द भर जाता है. जीमेल के लिए अलग से स्टोरेज लिमिट तय नहीं है.
You may also like
मंत्री के बेटे से परिवहन विभाग ने 3650 रुपये का वसूला जुर्माना
आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए सरकार संवेदनशील : चमरा
जिला और पंचायतों में वोट चोर गद्दी छोड को लेकर चलाएं अभियान : कमलेश
ये रहस्यमयी पौधा बाहर निकला पेट घटाए, 21` दिन में गठिया मिटाए और गंजेपन में नए बाल उगाए
WTC Points Table 2025-27: दूसरे टेस्ट में भारत को हराते ही बदल जाएगा WTC पॉइंट्स टेबल, टॉप 2 में इन 2 टीमों की पक्की होगी जगह!