मुरादाबाद के एक मदरसे में छात्रा के एडमिशन को लेकर बड़ी बहस और हंगामा खड़ा हो गया है. मदरसे ने छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा, जिसे देने से पिता ने मना कर दिया. इसके बाद छात्रा को एडमिशन देने की बजाय उसे टीसी दे दी गई.
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. सोचिए, अगर कोई संस्था जो बच्चों को शिक्षा देने का दावा करती है, वहीं एक नाबालिग छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांग ले, तो समाज किस दिशा में जा रहा है?
यह कहानी है चंडीगढ़ के रहने वाले कपल के नाबालिग बेटी की. जहां साल 2024 में उन्होंने अपनी बेटी का सातवीं क्लास में दाखिला मुरादाबाद के लोधीपुर स्थित एक मदरसे में कराया था. एडमिशन के नाम पर 35 हजार रुपये फीस ली गई. अब जब वह अपनी बच्ची का आठवीं कक्षा में में एडमिशन कराने गए, तो मदरसे ने बच्ची का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा. इतना ही नहीं, इनकार करने पर हाथों में टीसी थमा दी.
पहले वर्जिनिटी रिपोर्ट लाओ, तभी एडमिशन मिलेगाइस मामले में पिता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी आपबीती बता रहे हैं. दरअसल जुलाई 2025 में बच्ची कुछ दिनों के लिए अपने घर गई. जब 21 अगस्त को मां ने उसे मदरसे में दोबारा छोड़ने की कोशिश की, तो प्रिंसिपल और एडमिशन इंचार्ज ने अचानक एंट्री देने से मना कर दिया. कारण? उन्होंने कहा कि पहले मेडिकल करवाकर वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लेकर आओ. इस पर जब मां ने विरोध किया, तो मदरसे के कर्मचारियों ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि अब बच्ची को कभी नहीं लिया जाएगा. आखिर में उन्हें टीसी पकड़ा दी गई, यानी बच्चे का नाम काट दिया गया.
प्रशासन से इंसाफ की मांगइस अपमान के बाद ठगे से पिता ने पुलिस में शिकायत की. उन्होंने बताया कि बेटी के साथ न सिर्फ मानसिक उत्पीड़न हुआ बल्कि फीस भी वापस नहीं की गई. अब पाकबड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मदरसे की तरफ से इस मामले को बेबुनियाद बताया गया है.
क्या ऐसी शर्तें जायज़ हैं?सवाल यही उठता है कि क्या किसी शिक्षण संस्था को इतनी अमानवीय शर्तें रखने का हक है? क्या बच्चियों की गरिमा यूं ही सवालों के कटघरे में खड़ी की जाती रहेगी? और क्या ऐसे मामलों में जांच के नाम पर बस औपचारिकताएं पूरी होंगी, या इस बार कोई उदाहरण बनेगा?
You may also like

IND-W vs AUS-W: कहीं बिना खेले बाहर ना हो जाए टीम इंडिया, महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले चिंताजनक है ये न्यूज

22 भाषाओं में किताबें-वीडियो लेक्चर... भारत में इतना बदल जाएगा स्कूल सिस्टम! NCERT और IIT मद्रास की तैयारी तेज

बाड़मेर में केसर कालवी गैंग पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

29 अक्टूबर विशेष: पंकज आडवाणी ने सातवीं बार जीता वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब

Gold Silver Price: सिर्फ 24 घंटे में सोना ₹4,100 भरभराया, चांदी को लगा और तगड़ा शॉक... किसने काटे पंख, खरीदें या ठहरें?





