- यदि आप अपनी बढ़ी हुई तोंद को लेकर परेशान हैं और आपकी फिजिकल फिटनेस खराब हो रही है तो मायूस होने की जरूरत नहीं। हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा देशी उपचार जिससे कुछ ही दिनों में आपकी तोंद खत्म हो जाएगी और आप हो जाएंगे फिट। बस हर रोज रात में आपको नियमित रूप से एक गिलास जूस पीना है जो टमी के फैट को बर्न कर स्लिम एंड ट्रिन बना देगा।
यह जूस ही क्यों :
- सोने से पहले पिएं यह जूस तोंद घटाने में खीरे का जूस काफी लाभदायक माना गया है। यह पेट को साफ करने के साथ ही चर्बी खत्म करता है। इसका जूस बनाने के लिए दो खीरे, दो छोटे चम्मच नीबू का रस, अदरक का एक छोटा टुकड़ा, दो छोटे चम्मच चीनी, एक छोटा चम्मच- भुना जीरा पाउडर, तीन से चार पुदीना पत्ती, काले व सफेद नमक की जरूरत होती है।
बनाने की विधि :
- ऐसे बनाएं खीरे का जूस खीरे को धो लें और छोटे- छोटे टुकड़े कर छिलके सहित जूसर में डालें। अदरक और पुदीना भी जूसर में डाल दें और जूस निकाल लें। इसमें चीनी, नींबू का रस, भुना जीरा पाउडर, काला व सफेद नमक अपने स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह हिलाएं। इससे एक गिलास खीरा जूस तैयार हो जाएगा। इस जूस का सोने से पहले सेवन करें। करीब 15 दिन तक इसका उपयोग करने पर आपको खुद ही अपनी तोंद के आकार प्रकार में फर्क समझ में आ जाएगा। तोंद पहले की तुलना में काफी कम हो जाएगी और लिवर भी मजबूत होगा।
You may also like
Trump Tariff Order Explained: ट्रंप का टैरिफ आदेश बदल सकता है या नहीं, भारत के लिए क्या है इसका मतलब? जानें हर सवाल का जवाब
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, अनाथ बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अधिकार
क्या न्यायालय बांटेगा सच्चा भारतीय होने का प्रमाण पत्र : विजय वडेट्टीवार
Hundred Men's 2025: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच शूटर गिरफ्तार