बिहार के पटना में पॉलिटेक्निक की एक छात्रा का अपहरण हो गया था. पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. उसकी कार से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ एक्शन जारी है. मामला बेऊर थाना क्षेत्र का है.
किडनैपिंग मामले में पुलिस ने छात्रा को अगवा करने वाले युवक मुकुंद कुमार उर्फ मुकेश कुमार, विशुनपुर पकड़ी (बेऊर) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया- आरोपी युवक मुकेश पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था. उससे शादी करना चाहता था. इसीलिए छात्रा का 7 दिन पहले अपहरण किया. यहां तक कि शादी की तैयारी भी आरोपी ने पूरी कर ली थी. मगर दूल्हा बनने से पहले ही वो गिरफ्तार हो गया.
पुलिस के अनुसार, 4 अक्टूबर की शाम 15 साल की पॉलिटेक्निक छात्रा घर से सामान लेने निकली थी. उसी दौरान मुकेश कुमार ने कार से उसे अगवा कर लिया था. बाद में वो पीड़िता को हाजीपुर और अन्य जगह पर ले गया. आरोप है कि उसने छात्रा को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका वीडियो भी बनाया.
छात्रा के परिवार दो दी धमकी
मुकुंद कमार पीड़िता के परिवार वालों को धमकी भरे संदेश भेज रहा था. वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. कह रहा था कि जैसा कहा जाए वैसा करो, नहीं तो छात्रा का वीडियो और फोटो वायरल कर दूंगा. इसके बाद पीड़िता की मां ने बेऊर थाना में बेटी को अगवा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर बेऊर पुलिस ने गर्दनीबाग स्थित बीडी कॉलेज के पास से शनिवार को आरोपी युवक को कार से जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया.
आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं
कार में छात्रा भी थी. तलाशी लेने पर पुलिस ने गाड़ी से हथियार भी मिले. वहीं, उसके मोबाइल फोन में छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो मिले. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुकेश पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. पटना पश्चिमी सिटी एसपी ने बताया कि आरोपित से कार, एक पिस्टल, तीन कारतूस व एक मोबाइल मिले है उसे जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.
You may also like
एयरो इंजन, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य युद्धक उपकरणों पर रक्षा मंत्रालय ने खर्च किए 92,211.44 करोड़
Women's ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब कप्तानी के लिए हरमनप्रीत कौर को बर्खास्त करने की उठी मांग
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में सुनीं जनसमस्याएं, बोले- प्रशासनिक तंत्र को जनता के लिए संवेदनशील एवं जवाबदेह बनना होगा
गुजरात: पीएमजेवाई से लाभान्वित हो रहे सुरेंद्रनगर के लोग, लाभार्थी ने पीएम का जताया आभार
जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, अर्थराइटिस के मरीजों के लिए वरदान