रामनगर। द केरेला स्टोरी की तरह शहर में नाबालिग हिंदू छात्रा को फंसाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बुर्का पहनने वाली हिंदू छात्रा मुस्लिम सहेली के घर से बरामद हुई है। मेडिकल में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इस पूरे प्रकरण में एक मुस्लिम युवक का नाम सामने आया है। पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो व अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। दो दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कोचिंग से बाहर आने पर एक मुस्लिम नाबालिग लड़की स्कूटी में रखे बैग से दो बुर्का निकालकर एक अपनी सहेली हिंदू लड़की को पहनने को देती है, जबकि दूसरा खुद पहनती है। यह घटना गली में घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
शुक्रवार को हिंदू लड़की स्कूल गई, लेकिन घर नहीं पहुंची। स्वजन ने पुलिस को बताया तो खोजबीन की गई और छात्रा किसी अन्य मुस्लिम छात्रा के घर में मिल गई। शाम को पुलिस ने लड़की का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता, हिंदूवादी संगठन के लोग व लड़की के स्वजन ने कोतवाल अरुण सैनी से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कहा कि मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू छात्रा का ब्रेन वाश कर उसे मुस्लिम किशोर के चंगुल में फंसाया है। दोनों सहेलियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इस दौरान पूर्व नगरध्यक्ष मदन जोशी, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौधरी, सेना के प्रदेश महामंत्री हरीश प्रकाश, जिलाध्यक्ष कल्पना वर्मा, दीपू आर्या, अंकित जोशी, राजू रावत, जयप्रकाश जोशी, भावना भटट, नमन अग्रवाल, लाखन, सुभाष, श्रीचरण मौजूद रहे। लव जेहाद व धर्मांतरण के षडयंत्र का प्रयास स्वजन ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी के साथ लव जेहाद व धर्मांतरण का षडयंत्र रचा जा रहा है।
छात्रा के स्वजन ने कहा कि शुक्रवार को यदि समय पर उनकी बेटी नहीं मिलती तो उसका धर्म परिवर्तन भी हो सकता था। उनकी बेटी का ब्रेन वाश कर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। आरोपित युवक के चंगुल में कई और हिंदू लड़कियां भी हो सकती हैं। लव जेहाद व धर्मांतरण के विरोध में प्रदर्शन भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व हिंदूवादी नेता मदन जोशी ने कहा कि यह द केरेला स्टोरी की तरह यह मामला है। वे लंबे समय से रामनगर में लव जेहाद की बात को उठाते हुए आ रहे हैं। लव जेहाद के विरोध में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने रविवार को कोतवाली के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर पुतला जलाया। पीड़िता का मेडिकल करा दिया है। इस मामले में दुष्कर्म, पाक्सो व अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चूंकि आरोपित किशोर है। उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। आरोपित को किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। लोगों से अपील है कि इंटरनेट मीडिया में अनर्गल बयानबाजी न की जाए। माहौल खराब करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
You may also like
किडनी स्टोन मरीज सावधान: इन सब्ज़ियों से बढ़ सकता है दर्द
राजस्थान रोडवेज का ग्रामीणों को तोहफा! केसरिया रंग में गांव-गांव दौड़ेगी नई बसें, गांव में परिवहन को लगेंगे पंख
फिलीपींस से 230 किलोमीटर की रफ़्तार से टकराएगा 'रगासा' तूफ़ान, भारी नुक़सान की आशंका
Navratri 2025: इस मंदिर में पति-पत्नी साथ में नहीं कर सकते माता दुर्गा के दर्शन, जिंदगी भर होता भुगतना पड़ता है ये कष्ट
Rajasthan: सीपी जोशी का बड़ा बयान, 60 सालों तक कांग्रेस ने देश को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर बांटने का काम किया