उन्नाव की सदर कोतवाली पुलिस ने देर रात में चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा है. दोनों युवक आए दिन उड़ीसा से यूपी आने-जाने वाली ट्रेन में एसी कोच में सफर करते थे. ट्रेन से ही दोनों गांजे की तस्करी करते थे. आइए जानते हैं पूरा मामला.
उन्नाव में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को अरेस्ट किया है. आरोपियों के पास से 20 किलो गांजा और कार बरामद की. एसपी दीपक भूकर ने इसका खुलासा किया. भूकर ने बताया कि आरोपी उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर मार्केट में बेचते थे. तस्कर उड़ीसा से ट्रेन में फर्स्ट क्लास, सेकेंड क्लास का टिकट कराते थे. ट्रॉली बैग के सहारे गांजे की तस्करी को अंजाम देते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान गुड्डू- और अशोक कुमार के रूप में हुई है. गुड्डू फिलहाल तालिब सराय में किराए के मकान में रहता था.
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के दो साथी रिजवान और अल्ताफ मौके से फरार हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्नाव की सदर कोतवाली पुलिस ने देर रात में चेकिंग के दौरान सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 20 किलो गांजे को ट्रॉली बैग और बोरी के अंदर से बरामद किया है.
पकड़ा गया तस्कर गुड्डू सदर कोतवाली का वहीं दूसरा आरोपी अशोक गंगाघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपियों के दो साथी अंधेरे का का फायदा उठाकर भाग निकले. एसपी दीपक भूकर ने खुलासा कर बताया कि आरोपी उड़ीसा से ट्रेन में फर्स्ट और सेकेंड क्लास का टिकट कराते थे. ट्रॉली बैग के अंदर गांजे को लाते थे. अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के बाद कार के जरिए गांजे को पुड़िया में करके बेचते थे.
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला रिजवान खान उड़ीसा से गांजा लाने के लिए पैसा ऑनलाइन अकाउंट में भेजता था. सदर कोतवाली पुलिस टीम और सर्विलांस पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. गुड्डू, अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है. एक कार बरामद हुई है.
शुरुआती पूछताछ में पता लगा है कि रिजवान-अल्ताफ उड़ीसा से गांजा लेकर आते थे और ट्रेन के माध्यम से गांजा लाते थे. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि रिजवान उनको पैसे देता था. उड़ीसा जाकर ट्रेन से फर्स्ट और सेकंड क्लास एसी के टिकट बुक करते थे. ट्रैवलिंग ट्रॉली बैग में गांजा लाते थे. लोकल मार्केट में पुड़िया बनाकर रिजवान-अल्ताफ उसको बेचते थे. अन्य आरोपी की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
Rajasthan weather update: प्रदेश में होगी बारिश, 15 मई से पड़ेगी भीषण गर्मी, इतने डिग्री तक पहुुंच सकता है तापमान
Black sour sherbet : गर्मी में घर पर बनाएं ठंडा-ठंडा काला खट्टा शर्बत, घर में सभी करेंगे स्वाद की तारीफ
भुवन बाम का देशभक्ति पोस्ट: पाकिस्तानी फैन को दिया करारा जवाब
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अल नास्र सऊदी प्रो लीग के खिताबी दौड़ से बाहर