उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां देवर और भाभी ने संदिग्ध परिस्थतियों में जहर खा लिया. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. दोनों में अफेयर चल रहा था. इसी के चलते उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
मामला किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर का है. यहां सोमवार को ललित (19) पुत्र जोगराज सिंह और उसके रिश्ते की भाभी आरती (35) पत्नी जगमोहन ने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों गांव के पास जंगल में बेहोश पड़े मिले. जानकारी होने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि आरती के दो बच्चे भी हैं. नौ वर्षीय बेटी और सात वर्षीय बेटा. दोनों ही मां को याद करके रो रहे हैं. गांव में चर्चा है कि आरती और ललित के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार,10 अक्टूबर को दोनों प्रेमी युगल घर से फरार हो गए थे. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को बरामद किया था. उस समय आरती ने परिजनों के समझने पर अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई थी और घर लौट आई थी.
रास्ते में ही हो गई दोनों की मौत
मगर दिवाली के दिन दोनों ने साथ मरने का फैसला लिया. थाना किरतपुर प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भिजवाया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दोनों ने कौन-सा जहरीला पदार्थ खाया था.
मामले में क्या बोले गांव वाले?
गांव में इस घटना के बाद से माहौल गमगीन है. ललित के घरवाले बेटे की मौत से बेहाल हैं, वहीं आरती के मायके और ससुराल दोनों जगह मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन सामाजिक बंधनों और परिवार के दबाव के चलते साथ नहीं रह सके.
You may also like
रेलवे टिकट कालाबाजारी के आरोप में आरपीएफ ने किया एक को गिरफ्तार
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह