Singer: हिंदू और मुसलमानों के बीच विवाद हर क्षेत्र में जारी है, जहां भी देखो हिंदू और मुसलमान का मुद्दा उठ खड़ा होता है. भारत में कई हिंदू गायक (Singer) हैं जिन्होंने अपने गानों से लोगों के दिलों को छुआ है और कई मुस्लिम कलाकार हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से कई लोगों के दिलों पर राज किया है.
तो आइए जानें कि ये हिंदू गायक कौन हैं जिन्होंने मुस्लिम कलाकारों के साथ गाने से साफ इनकार कर दिया, वो भी ऐसी जगह जहां चारों तरफ लोग थे, लाइटें जल रही थीं और मंच पर माइक चालू था.
जानें कौन हैं वो हिन्दू Singer?आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सिंगर (Singer) लता मंगेशकर ने अपने सफल करियर में सैकड़ों सदाबहार गाने गाए हैं.
इस दौरान उन्होंने कई दिग्गज गायकों और संगीतकारों के साथ काम किया है. लेकिन इसी दौरान लता मंगेशकर की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया जब यह अफवाह फैली कि वह मुसलमानों के साथ नहीं गाती हैं. हालांकि बाद में यह अफवाह पूरी तरह से झूठी साबित हुई।
क्या है सच्चाई1960 के दशक में एक बार लता मंगेशकर और उस समय के प्रसिद्ध पार्श्व गायक (Singer) तलत महमूद को एक साथ युगल गीत रिकॉर्ड करने का प्रस्ताव मिला, लेकिन किसी कारणवश रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी,जिसके बाद ये खबर मशहूर हो गई कि लता मंगेशकर किसी मुस्लिम के साथ गाना नहीं चाहती हैं। यहां तक कि गायक तलत महमूद ने भी इस अफवाह पर यकीन कर लिया था। लेकिन समय रहते तलत महमूद को सच खबर पता चल गई.
दोनों कलाकरों में हुई बहसरिपोर्ट्स के मुताबिक, जब लता मंगेशकर को इस अफवाह और तलत महमूद की गलतफहमी के बारे में पता चला तो उन्होंने तलत महमूद से पूछा, ‘आपने इतनी सस्ती कहानी पर कैसे विश्वास कर लिया? क्या आपको नहीं पता कि सिंगर (Singer) रफ़ी साहब, नौशाद साहब भी मुसलमान हैं? मैं हमेशा उनके साथ काम करती हूँ.
मैं यूसुफ़ भाई (दिलीप कुमार) को राखी बांधती हूँ. आप यह भी भूल गए कि मैंने अमन अली और अमानत खान साहब का शिष्य बनकर सीखना शुरू किया था। वे दोनों भी मुसलमान थे।’ तब जाकर तलत महमूद की गलतफहमी दूर हुई।
You may also like
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन में चटˈ कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठ नहींˈ पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
अजीबोगरीब घटना: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हुआ बुजुर्ग
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही वाले थे परˈ धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें
जीरा और केले के इस अद्भुत मिश्रण से 10 गुनाˈ तेज़ी से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे