पति-पत्नी का रिश्ता एक भरोसे पर टिका होता, जिसकी डोर बड़ी ही नाजुक होती है. पति या पत्नी में से कोई भी एक दूसरे का भरोसा तोड़ता है तो ये डोर भी टूट जाती है, जो जुड़ भी जाए मगर उसमें एक गांठ जरूर रहती है. यानि दोबारा पहले सी बात नहीं रहती. इसलिए हमेशा इस भरोसे को बनाए रखना ही दंपति का असल फर्ज होता है. मध्य प्रदेश के मुरैना में एक महिला ने पति से दगाबाजी की तो वो इतना दुखी हुआ, उसने जहर ही खा लिया. इससे पति की मौत हो गई.
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामला अवैध प्रेम संबंधों का निकलकर सामने आया. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामला अंबाह क्षेत्र के वार्ड नंबर- 7 का है. यहां बिहार कॉलोनी निवासी एक युवक ने पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस के अनुसार, एक सितंबर की सुबह छह बजे 40 साल के संतोष शर्मा के गले और सीने में दर्द हुआ. उसको इलाज के लिए पत्नी एवं उसका प्रेमी मुकेश कुशवाह निवासी बरेह अंबाह से जिला अस्पताल मुरैना ले गया. यहां फिर डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पत्नी और प्रेमी फिर संतोष को ग्वालियर भी ले गए. वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पृथम दृष्टया जहर से मौत होने की बात सामने आई.
प्रेमी ने गुदवाया था महिला का टैटू
पुलिस को इसे लेकर पत्नी और उसके प्रेमी मुकेश कुशवाह पर शक हुआ. दोनों से पुलिस ने पूछताछ की. उनके मोबाइल चेक किए तो स्पष्ट हो गया कि मृतक की पत्नी और आरोपी मुकेश कुशवाह के बीच संबंध हैं और दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. दोंनों के बीच घंटों-घंटों तक चैट भी होती थी. मोबाइल से चैट व ऑडियो भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. आरोपी मुकेश कुशवाह मृतक की पत्नी से प्रेम करता था इस वजह से उसने उसका टैटू अपने हाथ पर गुदवा लिया था.
संतोष ने जब मुकेश की बाजू पर गुदा पत्नी का टैटू देखा था तो वो बौखला गया था. इसे लेकर घर पर काफी विवाद भी हुआ था. मगर फिर भी उसकी पत्नी अपने प्रेमी से बातचीत करती थी. दोनों का अफेयर यूं ही चलता रहा. यही कारण था कि परेशान होकर संतोष ने जहर खा लिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी मुकेश कुशवाह का कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
भाई से दोस्ती करके भाभी से संबंध
मृतक का भाई रविन्द्र शर्मा सेना में नौकरी करता है. उसने बताया कि हमारी मां पहले ही गुजर चुकी है. पिताजी को कम सुनाई पड़ता है. भाई संतोष शर्मा ऑटो चलाता था. आरोपी मुकेश कुशवाह ने पहले भाई से दोस्ती की और फिर घर पर आना जाना शुरू किया. उसके बाद भाभी के संपर्क में आया. वो उसे भाभी-भाभी कहता था. मगर किसी को नहीं पता था कि उनके बीच क्या चल रहा है. संतोष शर्मा की पत्नी और मुकेश कुशवाह के बीच अवैध प्रेम संबंध बन गए थे. इसके चलते ही संतोष ने जहर खाया. इसी से फिर उसकी मौत हुई. रविंद्र ने भाभी और आरोपी मुकेश कुशवाह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल केस की जांच जारी है.
You may also like
CSK के इस स्टार ऑलराउंडर की हुई इंग्लैंड की टी20 टीम में वापसी, बैन डकेट को मिला आराम
तुला राशि: 6 सितंबर को धन की बारिश या मुसीबत? क्लिक करके जानें पूरा सच!
सेनाओं के लिए थिएटर कमांड कितना जरूरी? आर्मी चीफ ने गिनाए फायदे
अनंत चतुर्दशी से पहले मुंबई में धमकी, WhatsApp पर मिला मैसेज: 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में फिट किया
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान से 11 नागरिकों का किया अपहरण