जिस पत्नी का पेट पालने के लिए पति देश के बाहर सऊदी में रहकर मजदूरी करता था. पत्नी घर पर अपने प्रेमी संग रंगरलियां मनाती पकड़ी गई, लेकिन देवर ने भाभी के प्रेम अरमानों पर पानी फेर दिया. मामला बिहार के भागलपुर का है. नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में एक प्रेमी की जमकर पिटाई हुई है. बताया जा रहा है कि नवटोलिया की रहने वाला मजदूर सऊदी अरब में मजदूरी करता है इधर उसकी पत्नी अपने ससुराल में गुल खिला रही थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमिका कभी कभी अपने प्रेमी को घर पर बुलाती थी. ऐसे में बीती रात भी शादी सुदा प्रेमिका ने प्रेमी को ‘पति घर पर नहीं हैं तुम आज रात यहीं आ जाओ’ कहकर बुलाया. दोनों ने साथ मे खाना खाया फिर कमरे में बंद हो गए, लेकिन इस बीच महिला के देवर ने आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी को पेड़ से बांधकर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. घायल प्रेमी को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया.
महिला का चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने बताया कि महिला का भागलपुर के छोटी इब्राहिमपुर का रहने वाले मोहित कुमार प्रकाश से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में दोनों चोरी छिपे मिलते थे. बीते दिन भी दोनों ने मिलने का प्लान बनाया, जिसकी वजह से प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. दोनो ने साथ मे खाना खाया फिर कमरे में बंद हो गए, इस दौरान महिला के देवर ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, और रूम को बाहर से बंद कर ग्रामीणों को बुला लिया.
रस्से से बांधकर की पिटाई
ग्रामीणों ने इसके बाद प्रेमी को पकड़ विशालकाय पेड़ में रस्से से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुँच युवक को हिरासत में ले लिया. हांलाकि लिखित शिकायत नहीं मिलने पर प्रेमी को छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला के पति को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
You may also like
Rajasthan weather update: इन दिन बदलने वाला है मौसम, जयपुर सहित इन जिलों में बारिश का जारी हुआ अलर्ट
हिंदुस्तान जिंक ने शुरू किया 'जंग के खिलाफ जिंक' अभियान, संरचना और अर्थव्यवस्था को बचाने की पहल
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड ♩
RBI Declares India's Safest Banks: SBI, HDFC, and ICICI Top the List Again
पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि क्या है जिसे पहलगाम के बाद भारत ने किया है निलंबित