Sucide Cases in Love: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही एक नेपाली छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है। खबरों की माने तो छात्रा को उसका प्रेमी ब्लैमेल कर रहा था। जिसकी वजह से वह सुसाइड करने को मजबूर हो गई।
आपको बता दें, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें लड़कियां गलत लड़कों के प्यार में पड़ अपनी जान गंवा (Sucide Cases in Love) चुकी हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कहानियों के बारे में बताएंगे….
ये 3 लड़कियां प्यार के चक्कर में गवां चुकी है जान 1. श्रद्धा वालकर
श्रद्धा वालकार मर्डर केस तो आप सभी को याद ही होगा। यह मामला 18 मई 2022 का है। जब दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा के लिवइन पार्टनर आफताब पूनावाला ने उसकी गला घोटकर हत्या (Sucide Cases in Love) कर दी थी। जिसके बाद उसने श्रद्धा की लाश के टुकड़े टुकड़े कर उसे ठिकाने लगा दिया था।
आपको बता दें कि आफताब और श्रद्धा की मुलाकात मुंबई में नौकरी के दौरान ‘Bumble’ डेटिंग ऐप के ज़रिये हुई थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, क्योंकि श्रद्धा शादी के लिए दबाव डाल रही थी। एक दिन दोनों का झगड़ा बढ़ गया, और आफताब ने ‘श्रद्धा की छाती पर बैठकर उसका गला घोट दिया…’
2.निकिता तोमरऐसा ही एक मामला साल 2020 में हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ कस्बे से सामने आया था। जहां 20 वर्षीय भारतीय छात्रा निकिता तोमर की उसके कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या (Sucide Cases in Love) कर दी गई थी। आपको बता दें, जिस लड़के ने निकिता को गोली मारी थी वह उससे शादी करना चाहता था और कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाना चाहता था, जिससे उसने इनकार कर दिया था।
3.महालक्ष्मी दासऐसा ही एक मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है, जहां एक महिला के 32 टुकड़े फ्रीज में मिले हैं। आपको बता दें, बेंगलुरु में एक 29 वर्षीय महिला की उसके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आपको बता दें, महिला के मकान मालिक ने इलाके में बदबू फैलने के बाद महालक्ष्मी के परिवार को कॉल किया था। पुलिस ने बताया कि महालक्ष्मी एक मॉल में काम करती थी।
You may also like
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
5 सालों में करनाˈ है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्त,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत, हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं, चेकअप कराएं
LIC की इस स्कीमˈ ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
Stocks to Buy: आज Laurus Labs और Chennai Petro समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?