झारखंड की राजधानी रांची के एक गांव में चोरी करने घुसा तो जुरूर, लेकिन भगवान के घर में पहुंचते ही नींद ने उसे ऐसे जकड़ लिया कि चुराया सामान लेकर वहीं सो गया. चलिए आपको बताते हैं ये दिलचस्प मामला क्या है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के एक गांव में चोरी का अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक चोर काली मंदिर में चोरी करने घुसा. मंदिर में घुसने के बाद जैसे वह सामान समेटने लगा उसे अचानक से नींद आ गई और वह वहीं सो गया. गांव वाले इसे मां काली का करिश्मा कह रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ये महान चोर है कौन.
दरअसल, मामला झारखंड की राजधानी रांची टंकीसाई बड़ाजामदा स्थित मां काली और शीतला मंदिर की है. चोर मंदिर के अंदर नशे की हालत में आ घुसा. उसने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से पैसे निकाले और मां शीतला की प्रतिमा पर चढ़े सोने-चांदी के गहने उतार लिए. लेकिन जैसे ही वह चोरी कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तभी नशे और नींद की गोली के असर से उसकी हालत बिगड़ गई और उसे वहीं नींद आ गई.
गांव वालों ने मंदिर में चोर को सोते हुए पकड़ा
मंगलवार सुबह लोगों ने मंदिर का दरवाजा खुला देखा. उन्होंने एक आदमी को गहरी नींद में सोते हुए पाया. शक होने पर उन्होंने थैला खोला. उसमें मंदिर का सामान भरा हुआ था. यह देख गांव वालों के होश उड़ गए. इसके बाद लोगों ने तुरंत बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव को खबर दी.
मंदिर में चोरी करने गया तो आ गई नींद
पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोर के खिलाफ चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें आरोपी का नाम वीर नायक है जो कि टंकीसाई का रहने वाला है. उसने अपने दोस्तों के साथ खूब शराब पी थी. फिर वह काली मंदिर में दीवार फांदकर घुसा था. तलाशी में मंदिर के दानपेटी से निकाले गए पैसे, सोने-चांदी के आभूषण और नींद की गोली टी-10 बरामद हुई. आरोपी का इरादा मंदिर में रखे चांदी के आभूषण और दानपेटी में जमा पैसे चुराने का था. हालांकि वह चोरी को अंजाम न दे सका. वहीं अब आस-पास के लोग इस बात को मां का चमत्कार कह रहे हैं
You may also like

क्या तुम $%#@ करोगी, इस टीवी एक्ट्रेस को मनचले ने भेजे न्यूड फोटो-वीडियो, पुलिस ने फिर ऐसे सिखाया सबक

बिहार में इस सर्वे ने सभी को चौंकाया : एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर डाले जाएंगे वोट, कब आएंगे नतीजे?

Ashok Chandna ने नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा मत भेजो

शिक्षा आत्मनिर्भर बनने के साथ विनम्र रहना और देश के विकास में योगदान देना सिखाती है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू




