जब शादी तय हो जाती है तो दो मंगेतरों का मिलना आम बात है, खासकर आज के जमाने में शादी के पहले एक दूसरे को जान लेना बेहद जरूरी है. लेकिन शादी के पहले सुहागरात मना लेना आम बात नहीं है. ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के अलवर में. यहां एक मंगेतर अपनी होने वाली बीवी से शादी से पहले मिलने पहुंचा. इस बीच घर के सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे. होने वाली दुल्हन भी दूल्हे से मिली, लेकिन फिर दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि दुल्हन को गुस्सा आ गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
मामला है राजस्थान के अलवर का. शादी के पहले और सगाई के बाद दूल्हा अचानक दुल्हन के घर आ धमका. इसके बाद जोर जबरदस्ती से दुल्हन के साथ संबंध बनाए. इस बात से दुल्हन भड़क गई. जब घर वाले वापस आए तो होने वाली दुल्हन उनके सामने रोने लगी और घर वालों को सारी बात बताई. इस बात पर गुस्सा होकर लड़की के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया.
नाबालिग थी दुल्हन
गांव में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी. परिवार का कहना था कि जल्द ही बेटी बालिग होने वाली थी, उसके बाद उसकी शादी करने वाले थे. इस दौरान किशोरी अपने होने वाले पति से फोन पर भी बातचीत करती थी और परिवार को इस बारे में जानकारी थी.
घर के लोग खेत गए हुए थे. कुछ देर में ही किशोरी के परिवार वाले खेत से लौट आए तो मंगेतर डर गया और वहां से भाग गया. बाद में इसकी सूचना उसके परिवार को दी गई और फिर केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
Action Taken In IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में कार्रवाई, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए, ओपी सिंह को प्रभार
ब्राजील में काम करने के अवसर: भारतीय पेशेवरों के लिए सुनहरा मौका
दुनियाभर में छाया 'कांतारा चैप्टर 1', बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी
अक्षय कुमार फिर बनाएंगे साउथ की रीमेक, एक्शन में लौटेंगे खिलाड़ी कुमार
दक्षिण सूडान में बाढ़ से हालात बिगड़े, 8.9 लाख लोग प्रभावित