सरकार की ओर से कारों पर GST कटौती के बाद टाटा मोटर्स ने भी गाड़ियों की कीमत घटाने का ऐलान कर दिया है. अब टाटा की कारें 1.50 लाख रुपए तक सस्ती हो जाएंगी. GST कटौती का सबसे ज्यादा असर कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल टाटा नेक्सन पर होगा. इसकी कीमत करीब 1.55 लाख रुपए तक कम हो जाएंगी. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी.
कंपनी ने बताया कि पैसेंजर गाड़ियों पर यह कीमत घटाने का फैसला जीएसटी (GST) कम होने का पूरा फायदा ग्राहकों को देने के लिए किया गया है. यानी अब टाटा की गाड़ियां 22 सितंबर से ₹75,000 से लेकर ₹1.45 लाख तक सस्ती मिलेंगी. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री के विजन,वित्त मंत्री की इच्छा और हमारी कस्टमर फर्स्ट सोच के अनुसार टाटा मोटर्स जीएसटी में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को देगा.
कौन सी कार कितनी सस्ती होगी
कार | कितनी सस्ती हुई |
टाटा टियागो | ₹75,000 |
टाटा टिगोर | ₹80,000 |
टाटा अल्ट्रोज | ₹1.10 |
टाटा पंच | ₹85,000 |
टाटा नेक्सॉन | ₹1.55 लाख |
टाटा कर्व | ₹65,000 |
टाटा हैरियर | ₹1.4 लाख |
टाटा सफारी | ₹1.45 लाख |
भारत की जीएसटी काउंसिल ने 3 सितंबर 2025 को फैसला लिया कि गाड़ियों पर टैक्स घटाया जाएगा. इसका उद्देश्य ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देना और पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को राहत देना है. टाटा मोटर्स ने छोटी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर जीएसटी 22% से घटाकर 18% कर दिया गया है. छोटे पेट्रोल वाहन की इंजन क्षमता 1200cc और लंबाई 4000 मिमी तक सीमित है और छोटे डीजल वाहनों की इंजन क्षमता 1500cc तक और लंबाई 4000 मिमी तक है. इसके अलावा टाटा ने उन गाड़ियों 40% जीएसटी लगाने का फैसला किया है, जो छोटी कारों की कैटेगरी में नहीं आती है. इससे बड़ी गाड़ियां भी सस्ती हो जाएंगी, क्योंकि अब तक इन बड़ी और लग्जरी गाड़ियों पर जीएसटी और सेस मिलकार 40 से 50 फीसदी तक टैक्स लगता था.
You may also like
रांची में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
राष्ट्र निर्माता होते हैं माता-पिता और शिक्षक, उनका सम्मान करें: सिलावट
राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को प्रदान किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने मप्र के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 से सम्मानित होने पर दी बधाई
मप्रः एमपीसीएसटी में एनजीओ के लिए “प्रस्ताव लेखन में समस्या कथन की पहचान” पर हुई कार्यशाला