बहुत से लोगों का मानना है कि चप्पल पहनकर अगर बाइक चलाई तो Challan कट जाएगा, लेकिन क्या वाकई ये बात सच है? वैसे तो लोगों को सलाह दी जाती है कि कार ड्राइव कर रहे हो या फिर बाइक, जूते पहनकर ही ड्राइव करें जिससे पेडल पर मजबूत पकड़ बनी रहती है. लेकिन क्या सच में चप्पल पहनकर वाहन चलाने पर चालान काटने का कोई नियम है, इसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है. तो चलिए जानते हैं इस सवाल के सही जवाब के बारे में.
क्या सच में कटता है चालान-
चलिए अब उस सवाल के बारे में बात कर लेते हैं जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है और वो है चप्पल पहनकर राइड करने पर क्या कटेगा ट्रैफिक चालान? ऐसे में आपको बता दें कि चप्पल पहनकर कार चलाने पर ट्रैफिक नियमों के अनुसार कोई चालान काटने का प्रावधान नहीं है और ऐसा करने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता है.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) के ऑफिस की ओर से को इसके बारे में ट्वीट करके साफ कहा गया है कि कानून में ऐसा कोई नियम नहीं है. ट्वीट के अनुसार, वर्तमान में लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान नहीं काटा जाता है.
फिर भी न बरतें लापरवाही-
चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कोई चालान नहीं कटता, लेकिन फिर भी आपको ऐसा करने से परहेज करना चाहिए और जूते पहनकर गाड़ी चलाने की अधिक कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना ज्यादा सुरक्षित और आसान माना जाता है और इससे पेडल पर बढ़िया पकड़ मिलती है, वहीं दूसरी ओर चप्पल पहनकर ड्राइविंग करने से (Do not drive wearing slippers) आपात स्थिति में सही समय पर सही पैडल पर पैर न पहुंच पाने के कारण एक्सिडेंट (Accident) होने का भी खतरा रहता है.
You may also like
Gem Astrology : पैसों की तंगी से छुटकारा ,इस चमत्कारी रत्न को पहनते ही घर आएगा खूब पैसा, आज ही आजमाएं
IND vs WI 2025: 'वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की पिटाई मत करना' – ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल से किया अनुरोध, देखें वायरल वीडियो
Health And Weight Loss: क्या आप 60 की उम्र में भी 30 जैसी फिटनेस पाना चाहती हैं? तो इन 3 बातों का ध्यान रखें
रविवार को भूलकर भी ना खरीदें ये 5 चीजें ,कहीं रूठ न जाएं सूर्य देव और हो जाए बर्बादी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बँटवारा, महागठबंधन के लिए क्या हैं संकेत?