Next Story
Newszop

मां प्रेमी के साथ बना रही थी संबंध, गलती से आˈˈ गया बेटा-कांड जान कांप उठेंगे

Send Push

वाराणसी। ‘माता न सुनी कुमाता’ के बोल सभी ने सुने होंगे लेक‍िन कल‍ियुग में सब कुछ संभव है। यहां अवैध संबंध में बाधक बने दस साल के बेटे की हत्या उसकी मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए रामनगर थाना में बेटे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच के दौरान महिला की साजिश का राजफाश हुआ

बालक के शव को बरामद करते हुए महिला के साथ उसके प्रेमी व साथी को गिरफ्तार कर लिया। उनके घटनास्थल पर ले जाने के दौरान महिला के प्रेमी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की चलाई गोली से घायल हो गया जिसे फिर से पकड़ लिया गया। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक के अनुसार मच्छरहट्टा की रहने वाली सोना ने सोमवार की देर रात डेढ़ बजे अपने दस साल के बेटे सूरज शर्मा की गुमशुदगी रामनगर थाना में दर्ज कराई थी।

मोबाइल लोकेशन की जांच के दौरान पुलिस को सोना की मौजूदगी कुछ घंटे पहले दुर्गा मंदिर की ओर मिली जबकि उसने बताया था वह घर पर थी। संदेह होने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई। उसने बताया कि प्रेमी फैजान व उसके दोस्त राशिद के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। गोलाघाट के रहने वाले फैजान के साथ साड़ी बुनने की फर्म में काम करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी। फैजान अक्सर सोना के घर आता था।

एक दिन सूरज ने दोनों को आपत्तिजनक हालात में देख लिया था और आपत्ति जताई थी। दो दिन पहले सोना व फैजान ने मिलकर सूरज की हत्या की साजिश रची। सोमवार की शाम की शाम को सोना के साथ फैजान व उसके गोलाघाट निवासी दो राशिद ने सूरज की गला दबाकर हत्या कर दी। फैजान व राशिद ने शव को दुर्गा मंदिर के पास झाड़ी में फेंक दिया।

पुलिस तीनों को गिरफ्तार करे घटना स्थल पर ले जा रही थी इसी दौरान फैजान ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन लिया और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूरज के पिता के मौत पहले ही हो चुकी है। उसके चाचा ने सूरज की फोटो के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित करके तलाश करने की गुहार लगाई थी।

Loving Newspoint? Download the app now