भारतीय जीवन बिमा निगम अपने ग्राहकों के लिए कई स्कीम चलाता है, जिसमें महिलाओं, पुरुषों के अलावा सीनियर सीटिज़न्स को भी इसका फायदा मिलता है। LIC ने हाल ही में महिलाओँ के लिए खास बीमा पॉलिसी लॉन्च कर चुकी है, जिसके बाद महिलाएं इस बीमा का लाभ उठा सकती हैं।
भारतीय जीनन बीमा निगम ने एलआईसी आधारशिला पॉलिसी को लॉन्च किया है, जिसके अंदर 8 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक की महिलाएं इसका लाभ उठा सकती है। इस स्कीम में आप 10 साल से 20 साल के लिए निवेश कर सकती हैं।
इस तरह मिलेगा फायदाएलआईसी आधारशिला पॉलिसी के तहत मान लिजिए आप की उम्र 30 साल है और आप प्रतिदिन 58 रुपये की बचत के अनुसार एक साल में 21,918 रुपये जमा करेंगे तो आप 20 साल में 4,29,392 रुपये जमा करेंगे, जिसके बाद अंत में आपको 7,94000 रुपये रिटर्न मिलेगा।
किसको मिलेगा लाभ?एलआईसी आधारशिला पॉलिसी सिक्योरिटी, और सेविंग्स दोनों ही मुहय्या कराता है। इस स्कीम का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं, बस इसके लिए आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी। LIC का ये प्लान मृत्यु के बाद भी फैमली को फाइनेंशियल सहायता करता है।
एलआईसी आधारशिला पॉलिसी का लेखा जोखा- मिनिमम सम एश्योर्ड- 75 हज़ार रुपये।
- मैक्सिमम सम एश्योर्ड- 30 हज़ार रुपये।
- पॉलिसी टर्म- 10 से लेकर 20 साल तक।
- मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र-70 साल।
- प्रीमियम जमा करने की अवधि-10 से 20 साल तक।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
उत्तराखंड: मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली रवाना, बुधवार को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
रानी दियारा और टपुआ दियारा में गंगा नदी का कटाव जारी, एमएलसी ने लिया जायजा
शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा
2025 Kawasaki Versys 650 Launched in India at ₹7.93 Lakh; Gets New Colour and Price Hike
दिन ढलने के बाद झाडू क्यों नही लगाना चाहिए, जान लीजिए वरना कंगाली नही छोड़ेगी पीछा ⤙