आपने कई बार देखा होगी की लोगों शरीर पर कई जगहों पर तिल होते है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि तिल होने के क्या संकेत हैं और किस हिस्से पर तिल का क्या मतलब होता है। तो आज जानने की कोशिश करेंगे की शरीर के प्राइवेट पार्ट वाले हिस्से पर तिल होने का क्या मतलब होता है।
योनि पर तिल अगर किसी महिला के योनि की बाईं ओर तिल है तो महिला बहुत ही कामुक स्वभाव की होती है और कई लोगों से उसके अफेयर भी हो सकते हैं। दाईं ओर तिल होने पर महिलाओं की सेक्स ड्राइव कमजोर होती है और उन्हें पार्टनर के साथ रिश्ते में दिक्कतें आ सकती हैं। योनि के ठीक ऊपर तिल होने पर महिला दिखने में आकर्षक होती है और जल्दी ही लोगों को अपने व्यवहार से मोहित कर लेती है।
ब्रेस्ट पर तिल तिल अगर लेफ्ट ब्रेस्ट पर है तो इसका अर्थ है कि महिला कामुक स्वभाव की है। अगर लेफ्ट ब्रेस्ट पर एक से अधिक तिल होते हैं, तो ऐसी महिलाएं स्वभाव से बहुत ही चालाक और तेज बुद्धि की भी हो सकती हैं। तिल का रंग भी अलग-अलग महत्व रखता है। अगर तिल लाल रंग कहा है, तो महिला का स्वभाव अच्छा होगा। तिल शहद के रंग का है तो महिला चालाक होगी। काला तिल होने पर महिला स्वाभिमानी हो सकती है।
You may also like
Pahalgam Attack: घाटी में मैरिज एनिवर्सरी मना रहे थे कारोबारी दिनेश, तभी आतंकियों ने किया हमला, पत्नी ने बताया गोलीबारी का खौफनाक मंजर
दिल्ली की अदालत ने मेधा पाटकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन ♩
SRH vs MI Dream11: सूर्यकुमार या हेनरिक क्लासेन किसे चूनें कप्तान, टीम में दें इन 11 प्लेयर्स को जगह
अटलांटा में बंदूक से खेलते समय हुई दुर्घटना, गर्लफ्रेंड की मौत