Poisonous Frogs Found At Colombia Airport: बोगोटा एयरपोर्ट (Bogota Airport) पर एक महिला के लगेज में 130 जहरीले मेंढक मिले हैं, जिसके बाद उस पर वाइल्ड लाइफ ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया गया है. कोलंबियाई पुलिस को ये हार्लेक्विन मेंढक छोटे फिल्म डिब्बों में मिले थे. अधिकारियों ने बताया कि महिला साओ पाउलो जा रही थी और उसने बताया कि ये मेंढक उसे दक्षिणी कोलंबिया के एक स्थानीय समुदाय ने तोहफे में दिए थे. पुलिस के अनुसार, ये मेंढक लुप्तप्रायः प्रजाति हैं और इनकी कीमत $1,000 (83 हजार रुपये) प्रति मेंढक तक हो सकती है. जहरीले मेंढक ले जाते हुए पकड़ी […]
Poisonous Frogs Found At Colombia Airport: बोगोटा एयरपोर्ट (Bogota Airport) पर एक महिला के लगेज में 130 जहरीले मेंढक मिले हैं, जिसके बाद उस पर वाइल्ड लाइफ ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया गया है. कोलंबियाई पुलिस को ये हार्लेक्विन मेंढक छोटे फिल्म डिब्बों में मिले थे. अधिकारियों ने बताया कि महिला साओ पाउलो जा रही थी और उसने बताया कि ये मेंढक उसे दक्षिणी कोलंबिया के एक स्थानीय समुदाय ने तोहफे में दिए थे. पुलिस के अनुसार, ये मेंढक लुप्तप्रायः प्रजाति हैं और इनकी कीमत $1,000 (83 हजार रुपये) प्रति मेंढक तक हो सकती है.
जहरीले मेंढक ले जाते हुए पकड़ी गई महिला बोगोटा के हवाई अड्डे पर पुलिस ने एक महिला को रोका, जिसके सूटकेस में 130 जहरीले मेंढक मिले थे. महिला का नाम तो बताया नहीं गया है, लेकिन वो एल डोराडो हवाई अड्डे से छोटे-छोटे डिब्बों में छुपाकर 130 हार्लेक्विन ज़हर वाले मेंढक ले जाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के अनुसार, ये मेंढक कोलंबिया के ही रहने वाले हैं और एक लुप्तप्रायः प्रजाति हैं. साथ ही उन्हें दुनिया के सबसे जहरीले उभयचर प्राणियों में से एक माना जाता है.
बैग में एक जार में कर रखे थे बंद पुलिस का कहना है कि 37 साल की ये महिला इन मेंढकों को छिपाकर साओ पाउलो (ब्राजील) ले जाने की कोशिश कर रही थी. राष्ट्रीय पुलिस कोलंबिया गणराज्य ने जानकारी दी कि, “ये लुप्तप्रायः प्रजाति अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इकट्ठे करने वालों के बीच खास है, जो इनकी खूबसूरती और कोलंबिया के खास जंगलों में पाए जाने के चलते इनके लिए हजार डॉलर तक चुकाते हैं.” महिला ने पुलिस को बताया कि ये मेंढक उसे कोलंबिया के पश्चिमी इलाके नारिनो के लोगों ने तोहफे में दिए थे. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में मेंढक और महिला के बयान को लेकर पुलिस को शक है. फिलहाल, महिला पर वन्यजीव तस्करी के आरोप लगाए गए हैं.
You may also like
रोहित-कोहली वही खिलाड़ी, जिन्हें बचपन में अपना आदर्श मानता था : कप्तान गिल
अफ़ग़ानिस्तान में तीन क्रिकेटरों के मारे जाने पर राशिद ख़ान और नायब पाकिस्तान से ख़फ़ा
अफगानिस्तान-पाकिस्तान युद्ध में कूदे ट्रंप, बोले- इसे सुलझाना तो मेरे लिए बहुत आसान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने रूस के कलमीकिया स्थित बौद्ध मठ का किया दर्शन
Tej Pratap Fielded His Candidate Against Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव के खिलाफ तेज प्रताप ने उतार दिया जनशक्ति जनता दल का उम्मीदवार