महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नौ वर्षीय लड़के ने अपनी कक्षा में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा की मदद से अपने स्कूल के शौचालय में अपनी नाबालिग सहपाठी का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने आरोपी लड़के और अपराध में सहयोग करने वाली नौ वर्षीय लड़की को हिरासत में लेकर किशोर सुधार गृह भेजा गया है।
पीड़िता और दोनों आरोपी कक्षा 3 में हैं पढ़तेपुलिस ने कहा कि आठ वर्षीय पीड़िता और दोनों आरोपी बाबुलगांव शहर के जिला परिषद स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। जहां एक अगस्त को ये घटना हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ दिन पहले पीड़िता ने अपने गुप्तांगों में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उसकी मां उसे अस्पताल ले गई।
गुप्तांगों में चोट के निशानअस्पताल के चिकित्सकों ने पीड़िता के गुप्तांगों पर चोट के निशान देखे। पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, उसकी बेटी ने बताया कि उसकी कक्षा के एक लड़के ने एक अन्य लड़की की मदद से स्कूल के शौचालय में उसका यौन उत्पीड़न किया।
POCSO एक्ट के तहत मामला दर्जपुलिस ने कहा कि पीड़िता की मां ने नौ अगस्त को लड़के एवं लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बाद में भारतीय न्याय संहिता एवं यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
दोनों आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गयायवतमाल के पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने कहा कि पुलिस को बाबुलगांव में 9 वर्षीय लड़के द्वारा आठ वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि नौ वर्षीय एक अन्य लड़की ने अपराध में लड़के की मदद की। दोनों आरोपी बच्चों को सुधार गृह भेज दिया गया है।
You may also like
राजस्व न्यायालयों में पैरवी करने वाले राजकीय अधिवक्ताओं की रिटेनरशिप बढ़ी
City Palace Udaipur झीलों की नगरी का सबसे खूबसूरत गहना, कुछ मिनटों के इस ऐतिहासिक वीडियो में जाने इतिहास, वास्तुकला और प्रमुख आकर्षण
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल टैक्स से मिलेगी छूट
गौरा गोगोई ने illegal खनन पर पीएम मोदी को लिखा पत्र
एटीवी राइड पर निकलीं मोनालिसा, बोलीं- 'क्या फन है'