यहां हमारे पास बस एक साधारण-सा तरीका है जो कि आपके स्वास्थय के लिए लाभदायक है। आपको बस अपनी जीभ से अपने तालु को छूना है और फिर साँस लेनी है। जिन लोगो को रात में नींद नहीं आती यह उपाय करने से उनको अच्छी नींद आ जाएगी।
ऐसे साँस लेते हुए आपको थोड़ा अजीब लगेगा पर विश्वास करें इस व्यायाम से बहुत लाभ मिलेगा। इसका शक्तिशाली प्रभाव सीधा आपके स्वास्थय पर पड़ेगा। इसको करने का तरीका :
- अपनी जीभ की नोक से अपने तालु को छुए और ऐसे ही साँस लें। फिर अच्छी तरह से अपने फेफड़ों की साँस को बाहर निकालें। अपनी नाक से साँस लें फिर चार तक गिने फिर अपनी साँस रोक लें सात तक गिने। एक लंबी साँस ले और अपना मुह साँस से फुला लें फिर आठ की गनती तक मुह से सीटी की आवाज़ निकालें। इस प्रक्रिया को चार बार दोहराएं।
डॉ. एंड्रीयू वैल बतातें हैं कि इस प्रक्रिया को रोज़ाना दो तीन महीनों तक लगातार किया जाए तो शरीरिक किर्या विज्ञानं कि मदद से आपको बहुत से महत्वपूर्ण बदलाव देखनें को मिलेंगे। यह आपके पाचनतंत्र को ठीक करता है ह्रदय की धड़कनों को कम करता है और आपके रक्तचाप को धीमा करता है।
You may also like
अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम खान का मायावती पर बड़ा बयान, कर दी तारीफ, सपा में मची खलबली!
IPL 2026: 15 दिसंबर को हो सकता है ऑक्शन, खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर
Maharani Season 4: जाने किस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी'
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पॉवर में शेयरों की तेजी, 45 मिनट में बढ़े 2,754 करोड़
मजेदार जोक्स: सर, मेरा होमवर्क नहीं हुआ!