Haryana Manisha Case Latest Update: हरियाणा के बहुचर्चित मनीषा डेथ मिस्ट्री में दिल्ली के एम्स अस्पताल से भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें भी पहले की दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जैसे ही जहर खाने से मौत बताया गया है. भिवानी की 18 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा 11 अगस्त को लापता हो गई थी. 13 अगस्त को उसका शव ढाणी लक्ष्मन गांव में लहूलुहान हालत में बरामद हुआ था. पुलिस ने जहां इसे जहर खाने से मौत बताया तो वहीं, परिजनों ने इसे हत्या बताया. तभी से इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है.
मनीषा केस में 13 अगस्त के बाद से ही पूरे हरियाणा में बवाल मच गया था. सिर्फ भिवानी ही नहीं, पूरे हरियाणा में मनीषा के लिए लोगों ने आवाज उठाई. प्रदेश में जगह-जगह रोष प्रदर्शन होने लगे. रोहतक से लेकर सोनीपत तक, मनीषा को न्याय दिलाने की मांग पर लोगों ने कैंडल मार्च निकाले. पहले भिवानी के अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. इसमें बताया कि मनीषा ने कीटनाशक खाया था, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में जानवरों ने शव को नोंचा, जिससे मनीषा के शरीर पर गहरे घाव हुए. मनीषा का शव 13 अगस्त को लौहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेत में मिला था. उसके गले पर काटने के निशान थे. पुलिस को तब मनीषा के शव के साथ पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था.
फिर भी परिजनों का कहना था कि यह हत्या ही है. फिर पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम किया गया. वहां की रिपोर्ट में भी जहर खाने से मौत की बात सामने आई. पीजीआई रोहतक के डॉक्टर कुंदन सिंह ने कहा कि मनीषा के साथ कोई रेप नहीं हुआ है. घुटनों पर दो छोटे छोटे निशान मिले हैं. शरीर के अंग के टुकड़ों की जांच की गई है और गर्दन पर जानवर ने काटा है. उन्होंने कहा कि तेजधार हथियार से काटने से अलग तरह के निशान होते हैं. बावजूद इसके मनीषा के परिजन इस बात को मानने को तैयार न हुए. फिर दिल्ली के एम्स अस्पताल में मनीषा का पोस्टमार्टम करवाया गया. अब यहां की रिपोर्ट भी वही कह रही है जो पहले की रिपोर्ट्स में सामने आया था.
एसपी और पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस केस में 15 अगस्त को नायब सैनी सरकार ने लापरवाही पर एसपी मनबीर सिंह को हटा दिया था. साथ ही लौहारू पुलिस चौकी के एसएचओ सहित पांच कर्मचारियों को भी सस्पेंड कर दिया था. मगर अभी तक मनीषा के परिजनों का यही कहना है कि ये एक हत्या है. उन्होंने दो मांगें सामने रखी थीं. पहली कि इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए. दूसरी कि मनीषा के शव का एम्स में पोस्टमार्टम हो.
केस में हुई लॉरेंस बिश्नोई की भी एंट्री
इस बीच मनीषा की डेथ मिस्ट्री में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग की एंट्री हो गई. लॉरेंस के साथी गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि पुलिस और सरकार मनीषा को इंसाफ दे वर्ना हम उसे इंसाफ दिलाएंगे. सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लो ने लिखा- भिवानी के लोहारू में बहन मनीषा की बर्बरता से हत्या हुई है. पुलिस और सरकार इंसाफ दे नहीं तो हम बहन मनीषा को इंसाफ दिलाएंगे, चाहे गलती करने वाला कोई भी पावरफुल आदमी हो.
मनीषा के परिजनों की दोनों मांगें मानी गईं
बवाल के बीच अब एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो सामने आ गई है. तो वहीं, सीएम नायब सैनी ने गुरुवार को कहा कि इस केस की जांच अब सीबीआई को सौंपी जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा- मनीषा परिवार की मांग पर केस की जांच CBI को सौंपी जा रही है. इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा.
21 अगस्त को किया जाएगा अंतिम संस्कार
दो मांगों के पूरा होने के बाद अब धरना खत्म कर दिया गया है. 8 दिन बाद गुरुवार (21 अगस्त) को उसके गांव ढाणी लक्ष्मण में अंतिम संस्कार होगा. मनीषा के शव को भिवानी के अस्पताल से पहले घर लाया जाएगा. यहां अंतिम रस्में करने के बाद गांव के श्मशान घाट में अंतिम विदाई दी जाएगी. मनीषा के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. सरकार यहां पहले ही 19 अगस्त की सुबह 11 बजे से 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद कर चुकी है. इसके अलावा गांव के चारों तरफ पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है. गांव से 5 किमी दूर दंगा रोकू वाहन भी खड़े किए गए हैं.
You may also like
हिमाचल में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अब तक 287 की मौत
उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार ने जम्मू-कश्मीर में आठ युवाओं को आरएएस के तहत नियुक्ति पत्र सौंपे
मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में आकार ले रहा है भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केन्द्रीय सचिव चन्द्रशेखर ने की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा, निर्माण कार्यों की ली जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का भोपाल के विकास में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव