उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के वेव सिटी क्षेत्र की आदित्य वर्ल्ड सिटी कॉलोनी में रहने वाले पति-पत्नी से एक युवक प्यारी-प्यारी बातें करता था. फिर उनसे सौ, हजार और लाखों रुपये तक की कमाई भी कर लेता. जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो उनके पसीने छूट गए. आइए बताते हैं पूरा मामला…
आदित्य वर्ल्ड सिटी कॉलोनी में रहने वाले मनोज उपाध्याय और उनकी पत्नी अंजली शर्मा को ऑनलाइन ठगों ने बड़ा झांसा देकर 3.68 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने टेलीग्राम पर पार्ट टाइम काम का लालच देकर उन्हें टास्क के नाम पर निवेश कराते हुए ठगा. इस धोखाधड़ी के बाद पीड़ित दंपति ने वेव सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मनोज और अंजली पहले नोएडा की एक कंपनी में काम करते थे, लेकिन बीते महीने उनकी नौकरी छूट गई थी. नौकरी छूटने के बाद दोनों ऑनलाइन पार्ट टाइम काम की तलाश में थे. इस दौरान उन्हें टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें मीशो ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर टास्क पूरा करने के बदले कमीशन देने का वादा किया गया.
शुरुआत में जब दंपति ने 100 रुपये का टास्क किया, तो उन्हें 200 रुपये वापस मिले. फिर उन्होंने 500 रुपये लगाए और एक हजार रुपये मिले. इससे उनका भरोसा बढ़ गया और वे लगातार टास्क के लिए पैसा निवेश करते गए. धीरे-धीरे टास्क की संख्या बढ़ती गई और निवेश की राशि भी. लेकिन कुछ समय बाद बहाने बनाकर भुगतान रोक दिया गया.
जब उन्होंने टेलीग्राम ग्रुप पर मौजूद कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो बताया गया कि उन्हें 20 टास्क पूरे करने होंगे, तभी सारा पैसा वापस मिलेगा. लेकिन जब वे 17 टास्क तक पहुंचे, तब टास्क आना ही बंद हो गए. बार-बार शिकायत करने पर भी कोई मदद नहीं मिली. इस दौरान दंपति कुल 3 लाख 68 हजार 100 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर चुके थे.
आखिरकार जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने वेव सिटी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 418(4) (अपराधिक विश्वासघात) और आईटी एक्ट की धारा 66डी (कम्प्यूटर संसाधनों का दुरुपयोग कर ठगी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
You may also like

ind vs aus: भारत को तीसरा वनडे जीतने के लिए मिला 237 रनों का लक्ष्य

'वाल्मीकि का युग नहीं कि कोई अचानक साधु बन जाए', तेजस्वी पर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर का तंज

राफेल से टकराने वाले J-10C के बाद चीन की नई हवाई चाल, मिडिल ईस्ट में उतारा नया एयरक्राफ्ट, एयरबस-बोइंग की उड़ी नींद

India US ट्रेड डील पर बनने वाली है बात, कौन करेगा समझौता, किसकी मानी जाएंगी शर्ते?

'ये टोटका कर लो, पैसों की बारिश होगी', कहकर बुलाता था` होटल, फिर करता था काला जादू, और…





