बलिया: समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय सांसद सनातन पांडेय ने शनिवार को कहा कि बिहार जाकर मतदाताओं से गुजारिश करेंगे कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो। बिहार विधानसभा चुनाव में सपा की तरफ से स्टार प्रचारक बनाए गए सपा सांसद सनातन पांडेय ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश का बिहार से बेटी (शादी-ब्याह) का सम्बन्ध है।
बिहार का छपरा, आरा और सिवान न हो तो हमारे यहां के आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे रह जाएंगे। दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो उन्होंने कहा, ‘बिहार जाकर मतदाताओं से गुजारिश करेंगे कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो।’ सपा सांसद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सपा से बीस सांसद बिहार जाएंगे और महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगने का कार्य करेंगे।
उन्होंने दावा किया है कि बिहार में हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
उन्होंने बिहार में माफिया उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा ‘कोई जरूरी नहीं है कि सांसद का बेटा सांसद बने। राष्ट्रीय जनता दल को सपा ने दिया अपना समर्थन माफिया का बेटा भी माफिया हो, हम अपराध युक्त बिहार प्रदेश को अपराध मुक्त करने जा रहे हैं।’ बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन को समर्थन दिया है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर अपनी खुशी जाहिर की है। सपा ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 20 स्टार प्रचारकों की सूची बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की।
You may also like

भगवान ने सुन ली... ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर! देश के लिए जान दांव पर लगा दी थी

चिरंजीवी ने डीपफेक वीडियो को लेकर पुलिस में शिकायत की दर्ज, कहा- मान-प्रतिष्ठा को पहुंच रहा नुकसान

क्या ट्रंप दोहरा सकते हैं सोवियत दौर की 'सस्ते तेल की साज़िश'

Bihar Election 2025: तेज प्रताप का अपने छोटे भाई तेजस्वी पर सीधा हमला, बोले- CM कौन बनेगा, यह बिहार की जनता तय करेगी

चीन में शीर्ष पार्टी नेता भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आराेपाें में पार्टी से निष्कासित




