भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बुधवार (8 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पवन सिंह मुझे गर्भपात की दवा देते थे. उन्होंने कहा कि पवन बच्चे की बात कर रहे हैं लेकिन हर बार मुझे दवा खिलाई गई. मैंने परेशान होकर स्लीपिंग पिल खा ली.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योति सिंह ने कहा, “पवन ने जो आज कहा उनके हर सवाल का जवाब देना चाहती हूं. मैं 5 तारीख को उनके आवास गई थी. पवन ने कहा वहां पुलिस थी, लेकिन ये गलत है. हमें गार्ड ने मना किया था. थोड़ी देर बाद प्रशाशन आया और कहा कि थाने चलिए.” ज्योति सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि पवन सिंह और उनके भाई दोनों अलग-अलग बातें कर रहे हैं.
‘पवन मेरा फोन नहीं उठाते’
उन्होंने ये भी कहा कि मैं चाहती हूं कि जनता पवन सिंह से पूछे कि क्या जब लोकसभा चुनाव में बुलाया तब कोर्ट में नहीं था मामला. क्या जब घर में रखा तब कोर्ट में नहीं रहा मामला. पवन से कई बार सम्पर्क चाहा पर हो नहीं पाया. पवन फोन नहीं उठाते.
‘लोकसभा चुनाव में मेरा इस्तेमाल हुआ’
ज्योति सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले बातचीत नहीं थी. डिवोर्स उनकी तरफ से फाइल हुआ. लोकसभा में मेरा इस्तेमाल हुआ. मांग में सिंदूर डाला. चुनाव के पहले क्यों याद किया.
पवन सिंह ने क्या कहा?
इससे पहले पवन सिंह ने बुधवार (8 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “बिहार चुनाव से पहले ज्योति जी का ये अपनापन क्यों नहीं दिखा? जब ज्योति के लखनऊ आने का मुझे पता चला तो मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. मैंने कहा कि उन लोगों से बोलो किसी और दिन आ जाएं, मुझे एक मीटिंग में जाना था, लेकिन वे फिर भी आईं। मैं मीटिंग में था, मुझे पता चला कि ऐसा हो गया.”
‘चुनाव से पहले अपनापन क्यों’
उन्होंने आगे कहा, “ज्योति, आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं, ये चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखाया? क्योंकि मैं अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मिला.” उन्होंने ये भी कहा कि ज्योति के पिता ने बोला कि आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए. मैंने कहा कि ये हमारे बस की बात नहीं. आप विधायक बनने के लिए इस हद तक जा सकती हैं, सोचा नहीं था.
You may also like
SEBI Vacancy 2025: सेबी में निकली ग्रेड A असिस्टेंट मैनेजर की वैकेंसी, महीने की सैलरी 1.84 लाख तक, देखें नोटिफिकेशन
'मेरी संपत्ति की वारिस…', IPS अधिकारी पूरन कुमार ने सुसाइड से पहले किसके नाम की वसीयत? 3900 शब्दों में लिखी आपबीती
रणवीर शौरी मां को याद कर हुए भावुक, बोले-तब से हर साल मैं इस रात रोता हूं
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वापसी
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वापसी