500-100 Rupees Notes Fell From Moving Train: यूपी के बरेली में देर रात ट्रेन से अचानक नोट गिरने लगे. दावा किया जा रहा है कि ट्रेन में बैठे एक शख्स ने खिड़की के जरिए बड़े से थैले में भरे नोटों को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया. यह नजारा देखते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. जैसे ही नोट जमीन पर गिरे, लोग उन्हें बटोरने के लिए दौड़ पड़े. रात भर वो पैसे ढूंढ-ढूंढकर बटोरते रहे.
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई. मंगलवार देर रात लखनऊ से बरेली जा रही ट्रेन से अचानक 500 और 100 रुपये के नोट बरसने लगे. जैसे ही लोगों ने ये होते देखा वहां भीड़ एकत्रित हो गई. रात होने की वजह से लोग मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर नोट तलाशते रहे. थोड़ी ही देर में रेलवे ट्रैक पर भारी भीड़ जुट गई. यह नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था.
दावा किया जा रहा है कि ट्रेन में बैठे एक शख्स ने खिड़की के जरिए बड़े से थैले में भरे नोटों को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया. फरीदपुर स्टेशन के पास रहने वाले लोगों का दावा है कि अचानक आसमान से जैसे पैसों की बारिश होने लगी. शुरू में लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब करीब से देखा तो नोट सौ और पांच सौ के थे. यह देखते ही हर कोई उन्हें उठाने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर भागा.
रात का वक्त होने के कारण माहौल और भी अजीब हो गया. अंधेरे में मोबाइल की रोशनी से नोट खोजे जाने लगे. यही नहीं, कुछ लोग तो घरों से टॉर्च तक लेकर आ पहुंचे. लोग कह रहे थे कि नोट असली हैं. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये नोट असली थे या नकली.
वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन भी हैरान
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग रेलवे ट्रैक पर फैले नोट उठाने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. वायरल वीडियो के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है. फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि, लोगों के फोन लगातार आ रहे हैं और वे इसकी सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही सही जानकारी सामने आएगी, कार्रवाई की जाएगी.
कई सवाल खड़े कर गया मामला
इस पूरी घटना ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर ट्रेन से नोट फेंकने वाला व्यक्ति कौन था? उसके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई? क्या वह पैसे को छिपाना चाहता था या फिर किसी और वजह से ऐसा किया गया? फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं मिल सका है.
लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा नजारा देखा है. जहां नोटों को लेकर लोगों में होड़ मची और रेलवे ट्रैक पर भीड़ जमा हो गई. इस दौरान किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई, वरना हादसा भी हो सकता था.
You may also like
महिंद्रा की गाड़ियां हो गईं इतनी सस्ती, GST कटौती से नीचे आ गए दाम, देखें लिस्ट
बुरे दिन को अच्छे दिन में` बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
साबित करो कि तुम पवित्र हो… महिला का खौलते तेल में डाला हाथ, चिल्लाने पर जान से मारने की दी धमकी, मामला दर्ज
Land For Job Scam: जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला मामले में कोर्ट ने दिया ये निर्देश, लालू यादव और राबड़ी समेत परिवार के कई लोग हैं आरोपी
लहसुन को जेब में रखने से` होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर