Next Story
Newszop

बहुत छींके आती है तो डॉक्टर के पास जानें से पहले कर ले घर में मौजूद मुफ्त का यह जबरदस्त इलाज़ 〥

Send Push

आज कल हमारे आस पास का वातावरण तेज़ी से बदल रहा है. इस कारण शरीर में कई बदलाव भी देखने को मिलते है. शरीर में कई तरह की एलर्जी भी हो जाती है. हम घर से बाहर निकलते है धूल और प्रदुषण के कारण छींक आना सामान्य है. अगर यह एक से ज्यादा आती है तो यह सामान्य नहीं रह जाता. कई बार यह सर्दी-ज़ुकाम, एलर्जी, या किसी तेज़ गंध के कारण ज्यादा आ सकती है. कई बार इनके न होने पर भी लोगों को ज्यादा छींके आ जाती है. कई बार यह परेशानी का कारण बन जाती है. इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए हम आपको कुछ घरेलु उपाए बताने जा रहे है.

पुदीने का उपयोग एक साथ आने वाली कई सारी छीको से बचने के लिए आप पुदीने के तेल का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए सबसे पहल 2 गिलास पानी ले लें. फिर उसे उबाल ले. इस पानी में दो बुँदे पुदीना की डाले और पांच मिनिट तक इसकी भाप ले

image हींग का उपयोग एक साथ आने वाली कई सारी छींकें से छुटकारा पाने के लिए, आप एक कपडे के टुकड़े में या किसी रुमाल में चार-पांच चुटकी हींग की बांध लें. इस हींग को सूंघते रहें आराम मिलेगा.

image

अदरक के रस और गुड़ का प्रयोग करे लगातार छींक से परेशान हो चुके है तो आप दो-तीन इंच अदरक का टुकड़ा लेकर इसका रस निकाले और इस रस में आधा चम्मच गुड़ मिलाएं. इसे दिन में दो तीन बार खाते रहे.

image

शहद और दालचीनी का उपयोग शहद और दालचीनी का इस्तेमाल भी आपको इस बीमारी से राहत दिला सकता है. इसके लिए एक ग्लास गर्म पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें और एक चम्मच शहद मिला ले. अब इस पानी को धीरे-धीरे पीते रहे.

image

अजवाइन और शहद अजवाइन और शहद का इस्तेमाल भी कारगर है. एक साथ ढेर सारी छींकें लगातार आने से निजात पाने के लिए आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते है. सबसे पहले एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन उबालें. इसके बाद गुनगुना होने पर इस पानी को छान लें. इसमें शहद मिलाकर पिएं. आराम मिलेगा.

image

हल्दी का प्रयोग घर में मौजूद हल्दी भी काम आ सकती है. रोज़ गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से जल्द ही समस्या से निजात मिल सकती है.

image

गुड़ और अजवाइन छींकों से छुटकारा पाने के लिए आप लगभग पचास ग्राम गुड़ और पंद्रह ग्राम अजवाइन को दो ग्लास पानी में एक साथ उबाल लें फिर गुनगुना होने पर इसे पिए.

image

मुलेठी का प्रयोग मुलेठी को पीसकर आप इसका चूर्ण बना लें. पानी उबालने रखें और इसमें मुलेठी का चूर्ण डाल ले. बाद में सुबह शाम इसकी भाप ले. इससे भी आपको आराम मिलेगा.

image

यूकेलिप्टस का आयल इसका इस्तेमाल करने के लिए आप पानी उबाल ले. पानी में कुछ बुँदे इसके तेल की डाले. बाद में इसकी भाप लेते रहे. यह भी आराम देता है. इसके अलावा आप गर्म पानी में निम्बू और शहद का सेवन भी कर सकते है.

Loving Newspoint? Download the app now