Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब खत्म हो चूका है. कल रात इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 5 विकेट से पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले और सभी मैचों में जीत हासिल की. इस दौरान 3 बार तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को शिकस्त दी थी.
एशिया कप 2025 फाइनल की दोनों पारियों में भारतीय टीम पिछड़ चुकी थी, लेकिन दोनों पारियों में भारतीय टीम ने वापसी की और मैच जीता, गेंदबाजी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत की वापसी कराई वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बल्लेबाजी में वापसी कराई और अंत तक नाबाद रहकर भारत को जीत दिलाई.
Suryakumar Yadav ने बताया क्या हुई थी ब्रेक के दौरान बातभारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया, जब पाकिस्तान की टीम 90 रनों तक सिर्फ 1 विकेट गंवाकर पहुंच चुकी थी, तो प्रेशर हमारे उपर था. इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई. सूर्यकुमार यादव ने बताया ऐसा क्या मैसेज ड्रिंक्स ब्रेक में उन्होंने टीम को दिया कि टीम दोबारा से लय में आई और पाकिस्तान को सस्ते में समेट दिया.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि
‘रोहित भाई की कप्तानी में भी जब मैं खेला, तो मुझे पता चला की गेंदबाज ही मैच पलटते हैं. मेरे हिसाब से बल्लेबाज मैच जिताते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं. आज भी वहीं स्थिति देखने को मिली, जब 113 रनों पर 1 विकेट था और उसके बाद 146 रनों पर पारी खत्म हो गई.’
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि
Suryakumar Yadav ने बताया कैसे पलटा मैच‘मैंने उन सबको बस इतना बोला कि सब लोग इन परिस्थितियों में पहले भी खेल चुके हैं. टीम इंडिया के लिए भी ऐसा कर चुके हो. बहुत फाइनल खेला है, सभी प्लेयर्स ने अपने-अपने स्टेट के लिए, फ्रेंचाइजी के लिए और टीम इंडिया के लिए. जो पहले से टीम में मौजूद हैं, वो भी और जो अभी आए हैं, वो आईपीएल टीम के लिए बड़ा मैच खेल चुके हैं.’
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के टर्निंग पॉइंट पर बात करते हुए कहा कि
‘तुम सभी को पता है कि गेम को कैसे अपनी ओर खींचना है. अच्छी गेंदबाजी, अच्छी बॉडी लैंग्वेज और अच्छी एनर्जी और रिलैक्स रहकर हम ऐसा कर सकते हैं. मुश्किल टाइम में आप जितना रिलैक्स रहते हो, आप उतना ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इस समय जो 6 से 8 ओवर हमारे गेंदबाजों ने डाले शिवम, तिलक, कुलदीप और वरुण ने उसी से पूरा गेम पलट गया.’
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!