देहरादून। उत्तर प्रदेश के एक युवक ने नैनीताल में हनीमून मनाने के दौरान एक अजीबोगरीब हरकत की, जिससे पुलिस भी चकित रह गई। घटना के बारे में जानकर पुलिस ने पीड़ित नवविवाहित महिला की सहायता की, जबकि पति का कोई पता नहीं चला। दरअसल, युवक ने अपनी पत्नी को अकेला छोड़कर वापस लौटने का निर्णय लिया। महिला ने जब पुलिस से मदद मांगी, तो उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था की गई।
सूत्रों के अनुसार, मुरादाबाद के एक नव दंपति नैनीताल घूमने आए थे। उन्होंने शहर के विभिन्न स्थलों पर घूमकर अपने हनीमून को खास बनाने की कोशिश की, लेकिन किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर युवक ने पत्नी को माल रोड पर अकेला छोड़कर चला गया।
जब काफी समय तक पति वापस नहीं आया, तो महिला ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। तल्लीताल पुलिस ने महिला को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की। तल्लीताल के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि महिला का विवाह दस दिन पहले हुआ था।
You may also like
10 करोड़ की मालकिन है ये हसीन लड़की फिर भीˈ नहीं मिल रहा ढंग का पति क्या आप करेंगे शादी?
जर्मनी की पांच अग्रणी कंपनियां 18 अगस्त से पांच दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर
इंदौरः मंत्री सिलावट के प्रयासों से 3054 मरीजों को मिली 16 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता
सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, भोलेनाथ के जयकारों के साथ की पूजा अर्चना
गणेश पूजन महोत्सव का आगाज, बाल भक्तों ने किया आदि गणेश का अभिषेक