Next Story
Newszop

अब एक ही म्यूचुअल फंड के जरिए अंबानी, बिड़ला और टाटा के बड़े बिजनेस ग्रुप्स में निवेश का मौका, जानें नए NFO में क्या है खास?

Send Push
बरोडा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड लॉन्च किया है जिसका नाम बरोडा बीएनपी परिबास बिजनेस कॉन्ग्लोमरेट्स फंड है। इस फंड का मकसद है कि आम निवेशकों को भारत के बड़े और पॉपुलर बिजनेस ग्रुप्स जैसे टाटा, बिड़ला, अंबानी (रिलायंस) और अडानी की अलग-अलग कंपनियों में एक ही जगह से निवेश करने का मौका मिले।



यह फंड ऐसे बिजनेस ग्रुप्स में पैसा लगाएगा जो भारत में हैं और जिनके कम से कम दो अलग-अलग सेक्टर या इंडस्ट्री में कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं। इसका न्यू फंड ऑफर (NFO) अभी खुला है, यानी आप इसमें अभी निवेश कर सकते हैं। यह ऑफर 15 सितंबर तक खुला रहेगा। NFO बंद होने के बाद, फंड की यूनिट मिलने के पांच कारोबारी दिन के अंदर यह फंड फिर से खुल जाएगा, जिसके बाद आप आम म्यूचुअल फंड की तरह इसमें कभी भी निवेश कर सकेंगे और पैसा भी रिडीम कर सकेंगे।



भारत के बड़े और पुराने बिजनेस ग्रुप्स में हिस्सा लेने का मौका

फंड के CIO संजय चावला ने कहा कि 'हमारा यह नया फंड निवेशकों को भारत के बड़े और पुराने बिजनेस ग्रुप्स में हिस्सा लेने का मौका देगा, जिनकी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। ये बड़े ग्रुप्स अलग-अलग तरह के बिजनेस चलाते हैं, इसलिए उनके पास पैसे कमाने के कई रास्ते होते हैं। इसके साथ ही, उनका अच्छा नाम और ग्राहकों का भरोसा होता है, जिससे नए बिजनेस शुरू करते वक्त उन्हें फायदा मिलता है।'



यह फंड BSE सेलेक्ट बिजनेस ग्रुप्स इंडेक्स के साथ तुलना करके अपने परफॉर्मेंस को मापेगा और कम से कम चार बड़े बिजनेस ग्रुप्स में निवेश करेगा। किसी एक ग्रुप में निवेश कुल पैसे का 25% से ज्यादा नहीं होगा। इस फंड को जितेंद्र श्रीराम और कुशांत अरोड़ा संभालेंगे।



इस फंड का एसेट एलोकेशन कैसा होगा?

  • यह फंड भारत के बिजनेस कॉन्ग्लोमरेट ग्रुप की कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में 80% से 100% तक निवेश करेगा।
  • भारत के उन कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में 0% से 20% तक निवेश करेगा जो कॉन्ग्लोमरेट ग्रुप्स का हिस्सा नहीं हैं।
  • डेब्ट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 0% से 20% तक निवेश किया जाएगा।
  • म्यूचुअल फंड के यूनिट्स में 0% से 10% तक निवेश किया जा सकता है।
  • REITs और InviTS द्वारा जारी यूनिट्स में भी 0% से 10% तक निवेश किया जा सकता है।
अगर आप इस फंड में लमसम निवेश करना चाहते हैं तो आप मिनिमम 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद आप 1 रुपए के मल्टीपल में पैसे बढ़ा सकते हैं। SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के लिए मिनिमम अमाउंट 500 रूपए है और इसे भी 1 रुपए के मल्टीपल में बढ़ाया जा सकता है।

किसके लिए यह फंड सही?

यह फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो भारत के बड़े-बड़े बिज़नेस ग्रुप्स (कॉन्ग्लोमरेट्स) में निवेश करना चाहते हैं। ये ग्रुप्स कई अलग-अलग सेक्टर और इंडस्ट्री में काम करते हैं। अगर आप ऐसे फंड में निवेश करना चाहते हैं जो लंबे समय तक बढ़ने की संभावना रखता हो, तो यह फंड आपके लिए सही हो सकता है। अलग-अलग एक्सपर्ट इस फंड के बारे में अलग-अलग राय रखते हैं। हालांकि, आप अपने गोल, रिस्क टेकिंग कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए ही किसी फंड में निवेश करें।



डिस्क्लेमर: यह सिर्फ जानकारी है, इसे निवेश की सलाह ना समझें. पैसा निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट से बात जरूर करें। म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने में जोखिम होता है। इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. इसलिए सोच-समझकर ही निवेश करें।

Loving Newspoint? Download the app now