नई दिल्ली: मनोज बाजपेयी एक ऐसा नाम है जिसे आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. मनोज बाजपेयी ने कई हिट और दमदार रोल प्ले किया है. आज मनोज बाजपेयी एक्टर बन के पूरी दुनिया में अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहा है. आज मनोज बाजपेयी अपना 56वां जन्मदिन मना रहे है. इस मौके पर आइयें जानते है उनके सफर के साथ उनकी कमाई और नेटवर्थ के बारे में. मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था, बचपन से ही वो अभिनेता बनना चाहते थे. लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें, जब मनोज ने 12वीं पास की तो उन्होंने अपने माता-पिता से कहा कि वो सिविल सेवा (IAS) की तैयारी के लिए दिल्ली जा रहे हैं. असलबात ये थी कि वो एक्टर बनने का सपना पूरा करने दिल्ली जा रहे थे. मनोज बाजपेयी का करियरदिल्ली जाने के बाद मनोज ने थिएटर ज्वाइन किया और मेहनत करते गए. देखते ही देखते मनोज ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘सत्या’, ‘अलीगढ़’, ‘फैमिली मैन’ जैसे यादगार किरदारों से देश के करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत ‘इम्तिहान’, ‘स्वाभिमान’ और ‘सुनो रे किस्सा’ जैसे शोज से की. उन्हें 1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से पहचान मिली थी. एक्टर की नेटवर्थरिपोर्टस के मुताबिक, मनोज बाजपेयी की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपए है. उनके पास मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान अपार्टमेंट है. इसके अलावा बिहार के अपने गृहनगर चंपारण में भी संपत्ति है. कमाई का जरिया रिपोर्ट की मानें तो, एक्टर एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. इसे साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट से 50-60 लाख रुपए की कमाई करते हैं. उनके पास शानदार कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें लैंड क्रूजर प्राडो, मर्सिडीज-बेंज GLS 400d 4MATIC, SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो और BMW 5 सीरीज सेडान जैसी गाड़ियां शामिल है.
You may also like
आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्वालियर प्रवास पर
IPL 2025 Points Table: GT की जीत से RCB को हुआ भयंकर नुकसान, टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर SRH
झटकों के बाद सोना और चांदी में सुधार: कच्चे तेल में उछाल
बिटकॉइन $97,000 के पार पहुंचा: अन्य क्रिप्टो भी प्रगति कर रहे
Vivo Y19 5G Launched Quietly: Budget Phone Packs Big Battery, 5G Support