नई दिल्ली: आयुर्वेदिक और एफएमसीजी प्रोडक्ट सेल करने वाली मशहूर कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के लिए वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की तरफ से बड़ी खबर आई है। दरअसल, बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर पर जेफरीज ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग को जारी रखते हुए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने ने नए टारगेट के तौर पर 695 रुपए सेट किया है।
टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए कुछ प्रमुख बातें बताइ–जेफरीज ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अपकमिंग फेस्टिवल सीजन उपभोग को बढ़ाने में सहायता करेगा।
जेफरीज ब्रोकरेज का मानना है कि मीडियम टर्म पीरियड में एडिबल ऑयल बिजनेस सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के साथ बढ़ते हुए दिखाई देगा।
घी, बिस्किट, सोया चक्स, आयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स और स्टेपल्स के फूड बिजनेस पर कंपनी पतंजलि को आने वाले दिनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
पतंजलि कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 तक ग्रैजुएल रिकवरी दिखने की उम्मीद है और साल के अंत तक मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद है।
मंगलवार के दिन पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शेयर 0.41% तेजी के साथ 599 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। सोमवार के दिन शेयर 597 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ था।
पतंजलि फूड्स शेयर परफॉर्मेंस का हालपतंजलि फूड्स कंपनी का कुल मार्केट कैप 65247 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने से सपाट प्रदर्शन कर रहा है। बता दे कि पिछले 3 महीने में शेयर में 11% की तेजी और पिछले 1 साल में 3% की मामूली बाद देखने को मिली है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए कुछ प्रमुख बातें बताइ–जेफरीज ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अपकमिंग फेस्टिवल सीजन उपभोग को बढ़ाने में सहायता करेगा।
जेफरीज ब्रोकरेज का मानना है कि मीडियम टर्म पीरियड में एडिबल ऑयल बिजनेस सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के साथ बढ़ते हुए दिखाई देगा।
घी, बिस्किट, सोया चक्स, आयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स और स्टेपल्स के फूड बिजनेस पर कंपनी पतंजलि को आने वाले दिनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
पतंजलि कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 तक ग्रैजुएल रिकवरी दिखने की उम्मीद है और साल के अंत तक मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद है।
मंगलवार के दिन पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शेयर 0.41% तेजी के साथ 599 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। सोमवार के दिन शेयर 597 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ था।
पतंजलि फूड्स शेयर परफॉर्मेंस का हालपतंजलि फूड्स कंपनी का कुल मार्केट कैप 65247 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने से सपाट प्रदर्शन कर रहा है। बता दे कि पिछले 3 महीने में शेयर में 11% की तेजी और पिछले 1 साल में 3% की मामूली बाद देखने को मिली है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
चिराग और कुशवाहा की मुलाकात पर राजनीति गरमाई, सीट बंटवारे और रणनीति पर हुई चर्चा
इधर दूल्हे को कराया इंतजार तो` उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
1876 करोड़ ककी लागत में बना ईसरदा बांध बुझाएगा 1256 गांवों की प्यास, पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण
दिवाली से पहले आज PM Modi राजस्थान के लोगों को देंगे ये बड़ी सौगातें, बांसवाड़ा में करेंगे ऐसा
लद्दाख में भड़की हिंसा: अब तक 4 की मौत, कई घायल – जानिए ताज़ा हालात