शेयर मार्केट में पिछले सप्ताह तूफानी तेज़ी रही. निफ्टी की क्लोज़िंग 23851 के लेवल पर हुई है और उसने 24000 के लेवल से हले के अपने सभी रजिसटेंस लेवल तोड़ दिये हैं.अब निफ्टी का इमिजेट टारगेट 24000 है. बाज़ार की इस तेज़ी में निफ्टी इस टारगेट तक पहुंच भी सकता है. निफ्टी ने गुरुवार को गज़ब की तेज़ी दिखाई और 414 अंकों की तेज़ी के बाद 23,851 के लेवल पर क्लोज़ हुआ. डेली चार्ट पर निफ्टी ने लंबी बुलिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक बनाई है और अब निफ्टी सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर है. निफ्टी को गुरुवार को 200डी ईएमए के ऊपर निकलने के बाद और तेज़ी में आ गया. अब निफ्टी सिर्फ 200 सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे ही है. निफ्टी में 200 सिंपल मूविंग एवरेज 24040 के लेवल पर है. कॉर्पोरेट अर्निंग के मौसम में कुछ इंडेक्स हैवीवेट स्टॉक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे शनिवार को आए हैं, जिनमें प्रॉफिट बढ़कर आया है. ये दोनों बड़े स्टॉक सोमवार को निफ्टी को अपसाइड पुश कर सकते हैं. निफ्टी में सोमवार को क्या हो सकता हैनिफ्टी में अब 24000 का साइकोलॉजिकल लेवल अहम रजिस्टेंस है. इस लेवल पर कुछ प्रेशर हो सकता है, लेकिन इस लेवल से पहले निफ्टी में कोई हर्डल नहीं है. निफ्टी 24000 के लेवल तक प्राइस एक्शन बनाकर ऊपर जा सकता है. निफ्टी में इमिजेट सपोर्ट लेवल 23750 का है. किसी भी मामूली प्रॉफिट बुकिंग की स्थिति में निफ्टी 23750 के लेवल से बाइंग आ सकती है. वैसे ज़ोन मेंदेखें तो 23700-23750 का ज़ोन निफ्टी के लिए बाइंग ज़ोन है. निफ्टी ने पिछले सप्ताह बड़ी तेज़ी आई है,इसलिए 23920 तक निफ्टी में कंसोलिडेशन हो सकता है. कुछ मामूली प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है, लेकिन निफ्टी में 23700 तक स्ट्रांग सपोर्ट ज़ोन है. एक बार निफ्टी 23920 के पार हुआ तो तेज़ी से 24000 के लेवल तक पहुंच सकता है. निफ्टी ऑप्शन चेननिफ्टी ऑप्शन चेन में कॉल साइड पर सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट है. 24000 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे अधिक कॉल राइटर्स हैं. इसके बाद 23800 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल साइड में सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट है.पुट साइड में सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट 23500 के स्ट्राइक प्राइस पर है. इसके बाद 23600 और 23800 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट है. 23800 के स्ट्राइक प्राइस पर बड़ी संख्या में शॉर्ट स्ट्रैडल देखे जा सकते हैं. नॉन डायरेक्शनल ट्रेडर्स के लिए 23800 के स्ट्राइक पर शॉर्ट स्ट्रैडल फेवरेट ट्रेड हो सकता है.
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⑅
शनि की साढ़ेसाती खत्म होने से चमकेगी इन राशियो की किस्मत
आग से जान बचाने ट्रेन से कूदे, दूसरी ओर से आती ट्रेन ने कर डाले टुकडे-टुकडेः अब तक 11 की मौत ⑅
सुहागरात के बाद सास ने कर दिया बहू की वर्जिनिटी पर सवाल, जानें पूरा मामला ⑅