नई दिल्ली: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड अर्थात एमसीएक्स आगामी सोमवार के कारोबारी सत्र में बायर्स के रडार पर बना रह सकता है। जी हां! इसकी सबसे बड़ी वजह एमसीएक्स कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट है। जिसमें कंपनी ने प्रॉफिट, रेवेन्यू, Ebitda जैसे मोर्चे पर जबरदस्त ग्रोथ रिपोर्ट की है। यह ग्रोथ दलाल स्ट्रीट के इन्वेस्टर्स के बीच में चर्चा का कारण भी बनी हुई है। जिस कारण से प्रबल संभावना जताई जा रही है कि सोमवार 4 जुलाई को Multi Commodity Exchange Of India Ltd शेयर फिर से कमबैक करता हुआ दिख सकता है।
सेलिंग प्रेशर हो सकता है कम
दरअसल, एमसीएक्स शेयर पिछले 1 महीने से लगातार सेलिंग प्रेशर की वजह से गिर रहा है। आंकड़ों में बात करें तो पिछले 1 महीने में एमसीएक्स का शेयर 16% से गिर चुका है। वहीं पिछले एक सप्ताह में 5% से लुढ़क चुका है। हालांकि अगर 3 महीने के आधार पर देखा जाए तो एमसीएक्स के शेयरों में करीब 23% पॉजिटिव रिटर्न और पिछले 6 महीने में 29% की मजबूत तेजी देखने को मिली है। उम्मीद है कि क्वार्टर रिजल्ट के बाद यह तेजी फिर से बढ़ सकती है।
मुनाफे में 49% की ग्रोथ
एमसीएक्स कंपनी ने 30 जून 2025 को समाप्त हुए जून क्वार्टर में नेट प्रॉफिट के तौर पर 203 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट किया है जो 1 साल पहले के फाइनेंशियल ईयर के जून क्वार्टर में 135.4 करोड़ रुपए के लेवल पर था। यानी सालाना आधार पर इस बार कंपनी के मुनाफे में 49.9% की तेजी रिपोर्ट की गई है।
रेवेन्यू भी बढ़ा
बिल्कुल यही हाल कंपनी का रेवेन्यू की मोर्चे पर भी रहा है जहां पर कंपनी ने मजबूत परफॉर्मेंस दिखाते हुए रेवेन्यू में सालाना आधार पर 28% की जोरदार ग्रोथ रिपोर्ट की है जिस वजह से इस बार के जून क्वार्टर में रेवेन्यू का आंकड़ा 373 करोड़ रुपए के उंचे लेवल पर पहुंच गया है रेवेन्यू की इस तेजी के पीछे का मुख्य कारण फ्यूचर एंड ऑप्शन प्लेटफार्म में बढ़ी हुई एक्टिविटी की वजह से है।
Ebitda में 51% की तेजी
अगर आप यह सोच रहे हैं कि रेवेन्यू, प्रॉफिट के मोर्चे पर तेजी रिपोर्ट हुई है तो आपको Ebitda के मोर्चे पर भी ध्यान देना चाहिए जहां पर कंपनी ने सालाना आधार पर 51% की जबरदस्त ग्रोथ रिपोर्ट की है। जिस कारण से जून क्वार्टर में कंपनी का Ebitda 241.4 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 159 करोड़ रुपए का एक लेवल पर था।
Ebitda मार्जिन
Ebitda मार्जिन के मोर्चे पर भी एमसीएक्स कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए इस बार 64.7% के लेवल को टच कर लिया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 54.9% पर था।
एनर्जी और बुलियन सेगमेंट का परफॉर्मेंस अच्छा
एमसीएक्स कंपनी ने जानकारी दी है कि जून क्वार्टर में उनके एक्सचेंज ने मजबूत परफॉर्मेंस दिखाते हुए ट्रेडिंग वैल्यू में जबरदस्त ग्रोथ रिपोर्ट की है विशेषकर एनर्जी सेगमेंट और बुलियन सेगमेंट का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है।
जून क्वार्टर में एवरेज डेली टर्नओवर सालाना आधार पर 80% से बढ़कर के 3,10,775 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो एमसीएक्स कंपनी के लिए इस बार का जून क्वार्टर हर एक मोर्चे पर लगभग ग्रोथ रिपोर्ट किया है जो इन्वेस्टर के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव प्रभाव छोड़ सकती है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
सेलिंग प्रेशर हो सकता है कम
दरअसल, एमसीएक्स शेयर पिछले 1 महीने से लगातार सेलिंग प्रेशर की वजह से गिर रहा है। आंकड़ों में बात करें तो पिछले 1 महीने में एमसीएक्स का शेयर 16% से गिर चुका है। वहीं पिछले एक सप्ताह में 5% से लुढ़क चुका है। हालांकि अगर 3 महीने के आधार पर देखा जाए तो एमसीएक्स के शेयरों में करीब 23% पॉजिटिव रिटर्न और पिछले 6 महीने में 29% की मजबूत तेजी देखने को मिली है। उम्मीद है कि क्वार्टर रिजल्ट के बाद यह तेजी फिर से बढ़ सकती है।
मुनाफे में 49% की ग्रोथ
एमसीएक्स कंपनी ने 30 जून 2025 को समाप्त हुए जून क्वार्टर में नेट प्रॉफिट के तौर पर 203 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट किया है जो 1 साल पहले के फाइनेंशियल ईयर के जून क्वार्टर में 135.4 करोड़ रुपए के लेवल पर था। यानी सालाना आधार पर इस बार कंपनी के मुनाफे में 49.9% की तेजी रिपोर्ट की गई है।
रेवेन्यू भी बढ़ा
बिल्कुल यही हाल कंपनी का रेवेन्यू की मोर्चे पर भी रहा है जहां पर कंपनी ने मजबूत परफॉर्मेंस दिखाते हुए रेवेन्यू में सालाना आधार पर 28% की जोरदार ग्रोथ रिपोर्ट की है जिस वजह से इस बार के जून क्वार्टर में रेवेन्यू का आंकड़ा 373 करोड़ रुपए के उंचे लेवल पर पहुंच गया है रेवेन्यू की इस तेजी के पीछे का मुख्य कारण फ्यूचर एंड ऑप्शन प्लेटफार्म में बढ़ी हुई एक्टिविटी की वजह से है।
Ebitda में 51% की तेजी
अगर आप यह सोच रहे हैं कि रेवेन्यू, प्रॉफिट के मोर्चे पर तेजी रिपोर्ट हुई है तो आपको Ebitda के मोर्चे पर भी ध्यान देना चाहिए जहां पर कंपनी ने सालाना आधार पर 51% की जबरदस्त ग्रोथ रिपोर्ट की है। जिस कारण से जून क्वार्टर में कंपनी का Ebitda 241.4 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 159 करोड़ रुपए का एक लेवल पर था।
Ebitda मार्जिन
Ebitda मार्जिन के मोर्चे पर भी एमसीएक्स कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए इस बार 64.7% के लेवल को टच कर लिया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 54.9% पर था।
एनर्जी और बुलियन सेगमेंट का परफॉर्मेंस अच्छा
एमसीएक्स कंपनी ने जानकारी दी है कि जून क्वार्टर में उनके एक्सचेंज ने मजबूत परफॉर्मेंस दिखाते हुए ट्रेडिंग वैल्यू में जबरदस्त ग्रोथ रिपोर्ट की है विशेषकर एनर्जी सेगमेंट और बुलियन सेगमेंट का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है।
जून क्वार्टर में एवरेज डेली टर्नओवर सालाना आधार पर 80% से बढ़कर के 3,10,775 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो एमसीएक्स कंपनी के लिए इस बार का जून क्वार्टर हर एक मोर्चे पर लगभग ग्रोथ रिपोर्ट किया है जो इन्वेस्टर के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव प्रभाव छोड़ सकती है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ क्या अब भी भारत पलट सकता है बाज़ी
ˈसऊदी अरब के बूढ़े शेख से शादी से इनकार करने पर मामा-पिता ने लूटी आबरू, रुपये के लालच में कराना चाहते थे निकाह
गला घोंटा, फिर स्कॉर्पियो से कुचला… बेटे ने मां को बेरहमी से मार डाला, महिला की दूसरी शादी से था नाराज
ˈपेड़ से आम गिरा, अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं, पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं
खो गई बाइक या कार की RC, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस