नई दिल्ली: स्मॉलकैप स्टॉक की दुनिया में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि रिटेल निवेशकों ने सितंबर क्वार्टर के दौरान लगभग 278 स्मॉलकैप कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को चुपचाप कम किया है, जबकि इनमें से कई शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. बता दें कि रिटेल इंवेस्टर्स वह निवेशक होते हैं जिनकी किसी कंपनी में 2 लाख रुपये तक की हिस्सेदारी होती है. वित्त वर्ष 2026 में अब तक इनमें से लगभग 225 शेयरों ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
इनमें से करीब 58 स्मॉलकैप शेयर पहले ही 50% से ज़्यादा बढ़ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि यह सेगमेंट धैर्यवान निवेशकों के लिए बड़े मौके प्रदान कर सकता है. इनमें से पांच स्मॉलकैप शेयर "मल्टीबैगर" बन गए हैं, जिन्होंने 100% से 175% तक भारी रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. हमने इस खबर में दिए जाने वाले आंकड़े एसीई इक्विटी से लिए है.
Khaitan Chemicals & Fertilizersइस लिस्ट में पहला नाम खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का आता है. खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयरों में वित्त वर्ष 26 में 173% की तेज़ी देखी गई है. इस दौरान इस स्टॉक की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 127 रुपये हो गई है. हालाँकि, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 18.81% से घटाकर 15.94% कर दिया है.
Apollo Micro Systemsअपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में वित्त वर्ष 26 में 143% की तेज़ी देखने को मिली है. इस दौरान इस स्मॉलकैप स्टॉक की कीमत 123 रुपये से बढ़कर 298 रुपये हो गई है. हालाँकि, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 32.02% से घटाकर 29.64% कर दिया है.
Gabriel Indiaगैब्रियल इंडिया के शेयरों में वित्त वर्ष 26 में 122% की तेज़ी देखी गई है. इस दौरान इस स्मॉलकैप स्टॉक की कीमत 579 रुपये से बढ़कर 1,285 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी थोड़ी कम करके 15.90% से 15.47% कर ली है.
Lumax Industriesल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में वित्त वर्ष 26 में 108% की तेज़ी देखने को मिली है. इस दौरान यह स्टॉक 2,524 रुपये से बढ़कर 5,262 रुपये का हो गया है. इस बीच, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को थोड़ी कम करके 13.00% से 12.80% कर ली है.
Tourism Finance Corporation Of Indiaवित्त वर्ष 2026 में टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 116% की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान इस स्टॉक की कीमत 34 रुपये से बढ़कर 73 रुपये हो गई है. वहीं, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 21.37% से घटाकर 18.63% कर लिया है.
इनमें से करीब 58 स्मॉलकैप शेयर पहले ही 50% से ज़्यादा बढ़ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि यह सेगमेंट धैर्यवान निवेशकों के लिए बड़े मौके प्रदान कर सकता है. इनमें से पांच स्मॉलकैप शेयर "मल्टीबैगर" बन गए हैं, जिन्होंने 100% से 175% तक भारी रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. हमने इस खबर में दिए जाने वाले आंकड़े एसीई इक्विटी से लिए है.
Khaitan Chemicals & Fertilizersइस लिस्ट में पहला नाम खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का आता है. खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयरों में वित्त वर्ष 26 में 173% की तेज़ी देखी गई है. इस दौरान इस स्टॉक की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 127 रुपये हो गई है. हालाँकि, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 18.81% से घटाकर 15.94% कर दिया है.
Apollo Micro Systemsअपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में वित्त वर्ष 26 में 143% की तेज़ी देखने को मिली है. इस दौरान इस स्मॉलकैप स्टॉक की कीमत 123 रुपये से बढ़कर 298 रुपये हो गई है. हालाँकि, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 32.02% से घटाकर 29.64% कर दिया है.
Gabriel Indiaगैब्रियल इंडिया के शेयरों में वित्त वर्ष 26 में 122% की तेज़ी देखी गई है. इस दौरान इस स्मॉलकैप स्टॉक की कीमत 579 रुपये से बढ़कर 1,285 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी थोड़ी कम करके 15.90% से 15.47% कर ली है.
Lumax Industriesल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में वित्त वर्ष 26 में 108% की तेज़ी देखने को मिली है. इस दौरान यह स्टॉक 2,524 रुपये से बढ़कर 5,262 रुपये का हो गया है. इस बीच, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को थोड़ी कम करके 13.00% से 12.80% कर ली है.
Tourism Finance Corporation Of Indiaवित्त वर्ष 2026 में टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 116% की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान इस स्टॉक की कीमत 34 रुपये से बढ़कर 73 रुपये हो गई है. वहीं, रिटेल निवेशकों ने सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 21.37% से घटाकर 18.63% कर लिया है.
You may also like

क्या ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद Virat Kohli ने कर दिया रिटायरमेंट का एलान ? इस पूर्व खिलाड़ी ने बयाँ की हकीकत

RRB NTPC 2025: रेलवे में 8875 पदों के लिए भर्ती की घोषणा

घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरी जब` खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग

55 एनकाउंटर, 75 अपराधी ढेर, 11 बार राष्ट्रपति वीरता पदक... वो दबंग IPS, जिनकी टीम ने वांटेड रंजन पाठक को छलनी किया

BEL Vacancy 2025: बेसिक सैलरी ₹1.40 लाख तक, सरकारी कंपनी में इंजीनियरिंग वालों के लिए निकली भर्ती, करें अप्लाई




